ETV Bharat / state

हरियाणा: भरी क्लास में छात्राओं को प्रोफेसर देने लगा भद्दी गालियां, ऑडियो वायरल - गोहाना मेडिकल कॉलेज न्यूज

हरियाणा के एक महिला मेडिकल कॉलेज (Haryana Womens Medical College) के एक प्रोफेसर पर चलती क्लास में गालियां (Professor Abusing video Viral) देने का आरोप लगा है. भरी क्लास में प्रोफेसर ने लड़कियों के चरित्र पर भद्दे कमेंट किए. इस पूरे घटना क्रम का कथित वीडियो वायरल है.

womens-medical-college-allege-that-they-abused-their-professor-in-class-audio-viral
भरी क्लास में छात्राओं को प्रोफेसर देने लगा भद्दी गालियां
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 3:13 PM IST

गोहाना: हरियाणा के जिला सोनीपत के कस्बा गोहाना में एक महिला मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर की क्लास में गालियां देते हुए वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें गाली देने वाला शख्स नहीं दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में आवाज बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर की है, जो एमबीबीएस छात्राओं को चलती क्लास के बीच मां-बहन की गालियां देने लगता है. यही नहीं इस वीडियो में गालियां देने वाला शख्स लड़कियों के चरित्र पर भी भद्दे कमेंट करता सुनाई दे रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बता दें कि इस वीडियो के वायरल कर बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस छात्राओं ने एक प्रोफेसर पर कक्षा में अश्लील भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. छात्राओं का कहना है कि ऐसी भाषा का प्रयोग तो शायद ही कोई तुच्छ व्यक्ति सार्वजनिक तौर पर किसी के सामने करता हो. छात्राओं ने इसकी शिकायत कॉलेज के डायरेक्टर को भी दी है. वहीं कॉलेज डायरेक्टर ने इसकी जांच शुरू करा दी है. साथ ही मुख्यालय को भी इस संबंध में कार्रवाई के लिए लिखा है.

womens-medical-college-allege-that-they-abused-their-professor-in-class-audio-viral
छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन को लिखा पत्र

ये पढ़ें- पार्टी में बुलाकर कॉलेज छात्रा के साथ महिला ने करवाया गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो

छात्राओं का क्या आरोप है: छात्राओं ने जानकारी दी कि माइक्रोलॉजी विभाग में 16 सितंबर को सुबह 9-10 बजे प्रोफेसर का लैक्चर था. प्रोफेसर ने कक्षा में आने के बाद प्रोफेसर ने अपना लैक्चर करना शुरू कर दिया. जब वे इंट्रेक्टिव सेशन पढ़ रहे तो प्रोफेसर ने अश्लील भाषा में बोलना शुरू कर दिया. जिसे देखकर छात्रा भी हैरान रह गई, क्योंकि इस तरह की भाषा उन्होंने पहले कभी नहीं सुनी थी. प्रोफेसर अश्लील भाषा में गालियां देनी शुरू कर दी.

छात्राओं ने बताया कि प्रोफेसर रूकने का नाम नहीं ले रहा था. प्रोफेसर ने लड़कियों के सामने बहुत गंदे शब्दों का प्रयोग एक बार नहीं बल्कि कई बार किया. ऐसी गालियां सुनकर छात्राएं शर्म से पानी-पानी हो गई. क्लास खत्म होने के बाद छात्राएं इकट्ठे होकर डायरेक्टर कार्यालय में गई और इसकी शिकायत डायरेक्टर को दी. छात्राओं ने प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. शिकायत के आधार पर कॉलेज डायरेक्टर ने जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. साथ ही चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग को भी कार्रवाई के लिए लिखा है.

ये भी पढ़ें- अस्पताल कर्मचारी ने नर्स से कहा- मेरे साथ सेक्स करो वरना उठवा लूंगा, हो गई FIR

महत्वपूर्ण जानकारी: भारतीय सविंधान के मुताबिक कोई भी शख्स सार्वजनिक रूप से किसी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है, जिससे किसी को आघात पहुंचे. स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में किसी अधिकारी द्वारा ऐसा व्यवहार शोषण की श्रेणी में आता है. इसके लिए पीड़ित तुरंत प्रबंधन को शिकायत करें या पुलिस को शिकायत करे. हरियाणा में पीड़ित 112 नंबर पर फोन कर पुलिस से मदद भी मांग सकता है.

ये भी पढ़ें- कॉलेज के दोस्त ने I love You बोलकर छात्रा के साथ किया यौन शोषण, लड़की ने कर दिया केस

गोहाना: हरियाणा के जिला सोनीपत के कस्बा गोहाना में एक महिला मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर की क्लास में गालियां देते हुए वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें गाली देने वाला शख्स नहीं दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में आवाज बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर की है, जो एमबीबीएस छात्राओं को चलती क्लास के बीच मां-बहन की गालियां देने लगता है. यही नहीं इस वीडियो में गालियां देने वाला शख्स लड़कियों के चरित्र पर भी भद्दे कमेंट करता सुनाई दे रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बता दें कि इस वीडियो के वायरल कर बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस छात्राओं ने एक प्रोफेसर पर कक्षा में अश्लील भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. छात्राओं का कहना है कि ऐसी भाषा का प्रयोग तो शायद ही कोई तुच्छ व्यक्ति सार्वजनिक तौर पर किसी के सामने करता हो. छात्राओं ने इसकी शिकायत कॉलेज के डायरेक्टर को भी दी है. वहीं कॉलेज डायरेक्टर ने इसकी जांच शुरू करा दी है. साथ ही मुख्यालय को भी इस संबंध में कार्रवाई के लिए लिखा है.

womens-medical-college-allege-that-they-abused-their-professor-in-class-audio-viral
छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन को लिखा पत्र

ये पढ़ें- पार्टी में बुलाकर कॉलेज छात्रा के साथ महिला ने करवाया गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो

छात्राओं का क्या आरोप है: छात्राओं ने जानकारी दी कि माइक्रोलॉजी विभाग में 16 सितंबर को सुबह 9-10 बजे प्रोफेसर का लैक्चर था. प्रोफेसर ने कक्षा में आने के बाद प्रोफेसर ने अपना लैक्चर करना शुरू कर दिया. जब वे इंट्रेक्टिव सेशन पढ़ रहे तो प्रोफेसर ने अश्लील भाषा में बोलना शुरू कर दिया. जिसे देखकर छात्रा भी हैरान रह गई, क्योंकि इस तरह की भाषा उन्होंने पहले कभी नहीं सुनी थी. प्रोफेसर अश्लील भाषा में गालियां देनी शुरू कर दी.

छात्राओं ने बताया कि प्रोफेसर रूकने का नाम नहीं ले रहा था. प्रोफेसर ने लड़कियों के सामने बहुत गंदे शब्दों का प्रयोग एक बार नहीं बल्कि कई बार किया. ऐसी गालियां सुनकर छात्राएं शर्म से पानी-पानी हो गई. क्लास खत्म होने के बाद छात्राएं इकट्ठे होकर डायरेक्टर कार्यालय में गई और इसकी शिकायत डायरेक्टर को दी. छात्राओं ने प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. शिकायत के आधार पर कॉलेज डायरेक्टर ने जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. साथ ही चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग को भी कार्रवाई के लिए लिखा है.

ये भी पढ़ें- अस्पताल कर्मचारी ने नर्स से कहा- मेरे साथ सेक्स करो वरना उठवा लूंगा, हो गई FIR

महत्वपूर्ण जानकारी: भारतीय सविंधान के मुताबिक कोई भी शख्स सार्वजनिक रूप से किसी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है, जिससे किसी को आघात पहुंचे. स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में किसी अधिकारी द्वारा ऐसा व्यवहार शोषण की श्रेणी में आता है. इसके लिए पीड़ित तुरंत प्रबंधन को शिकायत करें या पुलिस को शिकायत करे. हरियाणा में पीड़ित 112 नंबर पर फोन कर पुलिस से मदद भी मांग सकता है.

ये भी पढ़ें- कॉलेज के दोस्त ने I love You बोलकर छात्रा के साथ किया यौन शोषण, लड़की ने कर दिया केस

Last Updated : Sep 19, 2021, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.