गोहाना: बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में 3 डॉक्टरों में कोविड-19 पॉजिटिव मिलने के बाद आस-पास के गांव में हड़कंप मचा हुआ है. गांव के ही लोग बीपीएस मेडिकल खानपुर में स्वीपर व अन्य पदों पर काम करते हैं.
अब जब वो गांव में जाते हैं तो अब उनको अंदर जाने नहीं दिया जाता, क्योंकि कोविड-19 पॉजिटिव जो मरीज मिले हैं उनमें से एक गोहाना और 2 गांव के रहने वाले हैं. जिसके बाद गांव में भय का माहौल बना हुआ है.
इसको देखते हुए उन्होंने 11 सदस्य सरपंचों की टीम बीपीएस महिला डायरेक्टर से मिली और मांग की कि यहीं पर कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था की जाए.
सरगथल के सरपंच रणबीर ने कहा गोहाना बीपीएस महिला मेडिकल में 11 गांव के सरपंच डायरेक्टर से मिले और अपनी मांग रखते हुए कहा कि आस-पास के गांव में जितने भी कर्मचारी बीपीएस मेडिकल में काम करते हैं उनकी रहने की व्यवस्था बीपीएस महिला मेडिकल में की जाए.
उन्होंने कहा कि यहां के कर्मचारी जब गांव में आते हैं तो ग्रामीणों में कोरोना वायरस का भय और बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन कर्मचारियों के यहीं रहने का बंदोबस्त करे.