सोनीपतः जिले के खरखौदा क्षेत्र की रोहणा में एक युवक का शव मिला है. मृतक की उम्र करीब 27 वर्ष बताई जा रही है. जिसका शव हाथ पैर बंधे हुए रोहणा माइनर नहर में मिला. युवक दाहिने हाथ पर R. SINGLA नाम लिखा मिला है. खरखौदा पुलिस को बुधवार रात करीब 9 बजे सूचना मिली कि खरखौदा के रोहणा माइनर में एक नौजवान युवक का शव पड़ा है. ये सूचना जिले के झरोठ गांव के रहने वाले एक युवक ने दी.
सूचना मिलने पर खरखौदा थाना प्रभारी विवेक व उनकी टीम मौके पर पंहुची. काफी प्रयास के करने के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई. सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार का कहना है कि शव को देखने में बाद प्रतीत हो रहा हे कि ये 3-4 दिन पुराना है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी रंजिश वश युवक की हत्या कर हाथ पैर बांधकर नहर में डाल दिया गया.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा: तंत्र-मंत्र के फेर में 3 बच्चों के बाप ने लगाई फांसी, पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज
आगे उन्होंने बताया कि उसने पीले रंग की शर्ट व नीले रंग का लोवर पहना हुआ था. जिसकी सूचना आसपास के संरपंचो व कंट्रोल रूम में दी गई है जिससे शव की शिनाख्त हो सके. फिलहाल अज्ञात युवक के शव को सोनीपत के सामान्य अस्पताल के शवगृह में भेजवा दिया गया है. शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ेंः छोटे बच्चों में लड़ाई, बदला लेने के लिए मां ने 4 माह के मासूम को पिलाया तेजाब, अस्पताल में मौत