सोनीपत: जिला व्यापार मंडल ने सराहनीय कदम उठाते हुए बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां की नर्सों के लिए जिला प्रशासन को 101 कूलर भेंट किये हैं. इस भेंट के लिए जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने व्यापार मंडल का विशेष रूप से आभार प्रकट किया है.
दरअसल, कोरोना महामारी के बीच काम कर रही बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां की नर्सों को अब बढ़ती गर्मी से भी जूझना पड़ रहा है. वहीं उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने व्यापारियों के साथ हुई एक बैठक के दौरान इस समस्या को लेकर व्यापार मंडल से आह्वान किया था कि वे बीपीएस मेडिकल कॉलेज की नर्सों के लिए कूलर भेंट करें. जिसे जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला ने मौके पर ही स्वीकार कर लिया था.
ये भी पढ़ें- पुन्हाना नपा सचिव सहित तीन अधिकारी सस्पेंड, चेयरपर्सन की कुर्सी पर भी खतरा !
उपायुक्त के कहने पर जिला व्यापार मंडल ने सोमवार को जिला प्रशासन को 101 कूलर भेंट किये. इसके लिए उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने व्यापार मंडल का धन्यवाद किया है. उपायुक्त ने कहा कि जिला व्यापार मंडल ने ये अनुकरणीय कार्य किया है, इसके लिए मंडल बधाई का पात्र है. उन्होंने कहा कि पूरा नर्सिंग स्टाफ कोरोना योद्धा के रूप में आपदा के इस समय में जनसेवा में जुटा हुआ है. सभी कूलर बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर की नर्सों को उपयोग के लिए दिए जाएंगे.