ETV Bharat / state

सोनीपत: दुकानों की सीलिंग खोलने के लिए SDM से मिला व्यापार मंडल - सोनीपत दुकान सील

सील की गई दुकानों को खुलवाने के लिए सोनीपत व्यापार मंडल ने एसडीएम के साथ बैठक की. इस दौरान एसडीएम कहा कि आने वाले दिनों में स्थिति सुधरी तो दुकानों की सीलिंग खोलने पर विचार किया जाएगा.

sonipat trade board met with sdm to open shop sealing
दुकानों की सीलिंग खोलने के लिए SDM से मिला व्यापार मंडल
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:23 PM IST

सोनीपत: जिले में नियमों का उल्लंघन करने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के बाद शनिवार को जिला व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने एसडीएम आशुतोष राजन से मुलाकात की.

बैठक के दौरान एसडीएम आशुतोष राजन ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बावजूद व्यापारिक संगठनों से तालमेल कर बाजारों को विभिन्न शर्तों के साथ खोलने का आदेश दिया गया था. इसके बावजूद आदेशों का पालन नहीं किया गया और सामाजिक दूरी की भी धज्जियां उड़ाई गई. ऐसे में मजबूर होकर प्रशासन को सीलिंग की कार्रवाई शुरू करनी पड़ी.

आदेशों के बाद भी नहीं माने गए नियम

एसडीएम ने कहा कि महामारी के इस दौर में आम लोगों में वायरस का फैलाव रोकना बहुत जरूरी है. शुक्रवार को जब बाजारों में चैकिंग अभियान चलाया गया तो वहां सामाजिक दूरी की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई थी. उन्होंने कहा कि कपड़े की दुकानों की शुक्रवार को खोलने की अनुमति नहीं थी इसके बावजूद कपड़ा मार्केट भारी भीड़ के साथ खुली हुई थी. यहां ना सामाजिक दूरी का प्रबंध था, न ही सैनिटाइजर और मास्क की कोई व्यवस्था. प्रत्येक दुकान में भारी संख्या में ग्राहक घुसे हुए थे. उन्होंने कहा कि रेलवे रोड पर हैंडलूम स्टोरों में भी यह स्थिति थी. इसलिए प्रशासन को यह कार्रवाई करनी पड़ी.

दुकानों को फिर खोला जाए- व्यापार मंडल

इस दौरान जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला ने मांग रखी कि व्यापारियों की सील की गई दुकानें खोली जाएं. वही दुकानदार भविष्य में सभी नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी व्यापारिक संगठन मिलकर इस कार्य को संभालेंगें और दुकानदार इस कार्य में सहयोग करेंगे. इस पर एसडीएम आशुतोष राजन ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से व्यापारियों के साथ है.

चेतावनी के बाद भी नहीं माने दुकानदार- एसडीएम

व्यापारियों के साथ ही तालमेल कर आड-ईवन और बारी-बारी से दुकानें खोलने के आदेश जिलाधीश की तरफ से किए गए थे. उन्होंने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद आदेशों का उलंघन होता रहा और आखिर में लोगों की जान बचाने के लिए प्रशासन को यह कार्रवाई करनी पड़ी. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि अगले दो दिनों में यह रिपोर्ट ली जाएगी कि बाजारों में सामाजिक दूरी और यातायात की व्यवस्था को बेहतर करने का कितना असर दिखाई देता है.

दो दिन बाद प्रशासन लेगा फैसला- एसडीएम

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्थिति सुधरी तो दुकानों की सीलिंग खोलने पर विचार किया जाएगा. अगर स्थिति खराब हुई तो कार्रवाई को और अधिक तेजी से किया जाएगा. इस दौरान व्यापारिक संगठनों ने आश्वासन दिया कि वह बाजारों में स्वयं व्यवस्थाओं को सुधारेंगे और महामारी के इस दौर में वह जिला प्रशासन के साथ हैं.

ये भी पढ़ेंः देश को मिले 333 जांबाज, हरियाणा के 39 'शूरवीर' भी शामिल

सोनीपत: जिले में नियमों का उल्लंघन करने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के बाद शनिवार को जिला व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने एसडीएम आशुतोष राजन से मुलाकात की.

बैठक के दौरान एसडीएम आशुतोष राजन ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बावजूद व्यापारिक संगठनों से तालमेल कर बाजारों को विभिन्न शर्तों के साथ खोलने का आदेश दिया गया था. इसके बावजूद आदेशों का पालन नहीं किया गया और सामाजिक दूरी की भी धज्जियां उड़ाई गई. ऐसे में मजबूर होकर प्रशासन को सीलिंग की कार्रवाई शुरू करनी पड़ी.

आदेशों के बाद भी नहीं माने गए नियम

एसडीएम ने कहा कि महामारी के इस दौर में आम लोगों में वायरस का फैलाव रोकना बहुत जरूरी है. शुक्रवार को जब बाजारों में चैकिंग अभियान चलाया गया तो वहां सामाजिक दूरी की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई थी. उन्होंने कहा कि कपड़े की दुकानों की शुक्रवार को खोलने की अनुमति नहीं थी इसके बावजूद कपड़ा मार्केट भारी भीड़ के साथ खुली हुई थी. यहां ना सामाजिक दूरी का प्रबंध था, न ही सैनिटाइजर और मास्क की कोई व्यवस्था. प्रत्येक दुकान में भारी संख्या में ग्राहक घुसे हुए थे. उन्होंने कहा कि रेलवे रोड पर हैंडलूम स्टोरों में भी यह स्थिति थी. इसलिए प्रशासन को यह कार्रवाई करनी पड़ी.

दुकानों को फिर खोला जाए- व्यापार मंडल

इस दौरान जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला ने मांग रखी कि व्यापारियों की सील की गई दुकानें खोली जाएं. वही दुकानदार भविष्य में सभी नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी व्यापारिक संगठन मिलकर इस कार्य को संभालेंगें और दुकानदार इस कार्य में सहयोग करेंगे. इस पर एसडीएम आशुतोष राजन ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से व्यापारियों के साथ है.

चेतावनी के बाद भी नहीं माने दुकानदार- एसडीएम

व्यापारियों के साथ ही तालमेल कर आड-ईवन और बारी-बारी से दुकानें खोलने के आदेश जिलाधीश की तरफ से किए गए थे. उन्होंने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद आदेशों का उलंघन होता रहा और आखिर में लोगों की जान बचाने के लिए प्रशासन को यह कार्रवाई करनी पड़ी. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि अगले दो दिनों में यह रिपोर्ट ली जाएगी कि बाजारों में सामाजिक दूरी और यातायात की व्यवस्था को बेहतर करने का कितना असर दिखाई देता है.

दो दिन बाद प्रशासन लेगा फैसला- एसडीएम

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्थिति सुधरी तो दुकानों की सीलिंग खोलने पर विचार किया जाएगा. अगर स्थिति खराब हुई तो कार्रवाई को और अधिक तेजी से किया जाएगा. इस दौरान व्यापारिक संगठनों ने आश्वासन दिया कि वह बाजारों में स्वयं व्यवस्थाओं को सुधारेंगे और महामारी के इस दौर में वह जिला प्रशासन के साथ हैं.

ये भी पढ़ेंः देश को मिले 333 जांबाज, हरियाणा के 39 'शूरवीर' भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.