सोनीपत: सोनीपत के गांव नाहरी के प्राचीन दादा शंभू मंदिर (Sonipat Temple Theft) से चार दानपात्र और अन्य सामान चोरी कर लिया गया. चोरी की इस वारदात को हेलमेट पहनकर मंदिर में घुसे एक चोर (Helmet Wearing Thief) ने अंजाम दिया. चोरी की ये वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर करीब 32 मिनट तक मंदिर परिसर में ही मौजूद रहा. चोर इतना बेखौफ था कि वो पांच बार दानपात्र और अन्य सामान चुराने के लिए मंदिर के अंदर-बाहर आता जाता रहा.
मंदिर में पहुंचे ग्रामीण ने चोरी की वारदात की जानकारी पुलिस को दी. नाहरी गांव के रहने वाले पदम दहिया ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वो दादा शंभू मंदिर में पूजा करने के लिए आया था. जब वो मंदिर में पूजा कर रहा था तो अचानक उसकी निगाह मंदिर के दानपात्रों पर पड़ी. दानपात्र अपने स्थान पर नहीं थे. उसने जांच की तो पाया कि दानपात्रों के ताले टूटे हुए थे और उनके अंदर से नकदी गायब थी.
ये भी पढ़िए: थाने से महज 200 मीटर दूर चोरों ने परचून की दुकान में लगाई सेंध, CCTV में कैद वारदात
इसके बाद नाहरी गांव के निवर्तमान सरपंच और अन्य ग्रामीण मंदिर में पहुंचे. मंदिर के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें हेलमेट पहने युवक दानपात्र चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है. हितेंद्र ने इसकी शिकायत कुंडली थाना पुलिस से की, पुलिस ने जांच के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज भी ले ली है.
ये भी पढ़िए: हरियाणाः कोरोना होने पर जिस दोस्त को घर की रखवाली के लिए छोड़ा, उसी ने छला और किया कुछ ऐसा