सोनीपत: जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि पुलिस प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए दिन-रात कार्य कर रहा है. लॉकडाउन और अब अनलॉक के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब तक 467 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. जिसमें 609 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 1180 वाहनों को इंपाउंड किया गया है.
फेस मास्क नहीं पहनने पर 3275 लोगों के काटे गए चालान
उन्होंने बताया कि 3275 लोगों के फेस मास्क न लगाने पर चालान काटे गए हैं. इस पूरी अवधि के दौरान चार करोड़ 10 लाख 53 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा कंटेनमेंट जोन को लेकर योजना में बदलाव किया गया है. अब हॉट स्पॉट पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. जिसके लिए स्थाई तैनाती के साथ-साथ मोबाईल टीमें भी तैयार की गई हैं.
31 जुलाई तक चलेगा अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा एक जुलाई से 31 जुलाई तक अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य अपराध पर रोकथाम और अवैध हथियार सप्लाई करने वालों के नेटवर्क तक पहुंचना है.
कांवड़ यात्रा पर रहेगी रोक
उन्होंने बताया कि इस बार उत्तराखंड और यूपी सरकार ने कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा के प्रबंधन में असमर्थता जताई है. ऐसी स्थिति में मीरकपुर बॉर्डर और केजीपी बॉर्डर पर नाके लगाकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी कांवडिया हरिद्वार न जा पाए. उन्होंने कहा कि अगर कोई कांवडिय़ां हरिद्वार में पाया जाता है. तो वहां की पुलिस द्वारा उसे उसी के खर्च पर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी होगी.