सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोनीपत में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. मंगलवार, 11 दिसंबर की देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर करियर लिंक चैनल नहर (सीएलसी नहर) में जा गिरी. कार में तीन दोस्त सवार थे. हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई. एक युवक किसी तरह से अपनी जान बचाकर बाहर निकला, जबकि तीसरा युवक अभी भी लापता है. गोताखोर नहर में तीसरे युवक की तलाश में जुटे हैं.
करियर लिंक चैनल नहर में गिरी तेज रफ्तार कार: जानकारी के अनुसार, ककरोई गांव के पास कार करियर लिंक चैनल नहर में गिर गई. हादसे के वक्त कार में तीन दोस्त सवार थे. इसमें से मृतक मनीष शर्मा हिसार का रहने वाला था. मयूर विहार का रहने वाला विकास किसी तरह से अपनी जान बचाकर बाहर निकला. वहीं, सेक्टर- 23 निवासी अशोक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
जांच में जुटी सोनीपत सदर थाना पुलिस: हादसे की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को नहर से निकलवाया. फिलहाल सोनीपत सदर थाना पुलिस हादसे की जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस की टीम गोताखोरों की मदद से तीसरे युवक की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: पानीपत में रोड एक्सीडेंट में 2 युवकों की मौत, तीन की हालत गंभीर, दिल्ली से हिमाचल लौटने के दौरान डिवाइडर से टकराई कार
ये भी पढ़ें: हरियाणा के सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में यूपी के तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, शादी समारोह से लौटने के दौरान हादसा
ये भी पढ़ें: रिश्तेदार के घर मातम मनाने जा रहे परिवार का एक्सीडेंट, एक महिला की मौत, 8 लोग घायल