ETV Bharat / state

गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर सोनीपत पुलिस सतर्क, सीमाओं पर बढ़ाई चौकसी

सोनीपत पुलिस ने जिले की दिल्ली और उत्तर प्रदेश से लगती सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है. इतना ही नहीं धर्मशालाओं और होटलों की कड़ी निगरानी की जा रही है.

gangster Vikas Dubey
gangster Vikas Dubey
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 8:46 AM IST

सोनीपत: फरीदाबाद और गुरुग्राम में शरण लेने की सूचना के बाद मोस्ट वांटेड विकास दुबे को लोकर सोनीपत पुलिस भी सतर्क हो गई है. सोनीपत पुलिस ने जिले की दिल्ली और उत्तर प्रदेश से लगती सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है. इतना ही नहीं धर्मशालाओं और होटलों की कड़ी निगरानी की जा रही है.

पुलिस ने जिले के होटल संचालकों को भी आदेश दिए हैं कि वो 24 घंटे होटल के सीसीटीवी को चलता रखें. अगर कोई कमरा लेने आता है तो उसका पहचान पत्र और पूरी डिटेल लें. हरियाणा एसटीएफ भी लगातार यूपी एसटीएफ के संपर्क में है. ताकि किसी भी गतिविधी को जल्द से जल्द यूपी पुलिस तक पहुंचाया जा सके.

इससे पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर विकास फरीदाबाद के निजी होटल में रुका है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने विकास के दो करीबियों को गिरफ्तार किया, लेकिन विकास मौके से भागने में कामयाब रहा. खबर ये भी थी कि विकास फरीदाबाद के बाद गुरुग्राम का रुख कर सकता है.

पूरे वाक्ये को देखते हुए सोनीपत पुलिस भी सतर्क हो गई हैं. पुलिस ने नाकों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. ताकि आने-जाने वालों पर नजर रखी जा सके. इसके साथ ही होटलों की विशेष निगरानी की जा रही है. पुलिस ने होटल संचायकों को कहा है कि अगर उन्हें कोई भी संदिग्ध दिखे तो वो तुरंत पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दे.

ये भी पढ़े- 'पुलिस पहचान नहीं पाई, सामने से बच निकला विकास दुबे'

खबर है कि विकास दुबे भेष बदलाने में माहिर है. जिसकी विजह से वो हर बार पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब रहता है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही विकास को गिरफ्तार कर सलाखों की पीछे डाला जाएगा.

सोनीपत: फरीदाबाद और गुरुग्राम में शरण लेने की सूचना के बाद मोस्ट वांटेड विकास दुबे को लोकर सोनीपत पुलिस भी सतर्क हो गई है. सोनीपत पुलिस ने जिले की दिल्ली और उत्तर प्रदेश से लगती सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है. इतना ही नहीं धर्मशालाओं और होटलों की कड़ी निगरानी की जा रही है.

पुलिस ने जिले के होटल संचालकों को भी आदेश दिए हैं कि वो 24 घंटे होटल के सीसीटीवी को चलता रखें. अगर कोई कमरा लेने आता है तो उसका पहचान पत्र और पूरी डिटेल लें. हरियाणा एसटीएफ भी लगातार यूपी एसटीएफ के संपर्क में है. ताकि किसी भी गतिविधी को जल्द से जल्द यूपी पुलिस तक पहुंचाया जा सके.

इससे पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर विकास फरीदाबाद के निजी होटल में रुका है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने विकास के दो करीबियों को गिरफ्तार किया, लेकिन विकास मौके से भागने में कामयाब रहा. खबर ये भी थी कि विकास फरीदाबाद के बाद गुरुग्राम का रुख कर सकता है.

पूरे वाक्ये को देखते हुए सोनीपत पुलिस भी सतर्क हो गई हैं. पुलिस ने नाकों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. ताकि आने-जाने वालों पर नजर रखी जा सके. इसके साथ ही होटलों की विशेष निगरानी की जा रही है. पुलिस ने होटल संचायकों को कहा है कि अगर उन्हें कोई भी संदिग्ध दिखे तो वो तुरंत पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दे.

ये भी पढ़े- 'पुलिस पहचान नहीं पाई, सामने से बच निकला विकास दुबे'

खबर है कि विकास दुबे भेष बदलाने में माहिर है. जिसकी विजह से वो हर बार पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब रहता है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही विकास को गिरफ्तार कर सलाखों की पीछे डाला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.