सोनीपत: जिले में रविवार को बिना मास्क घूमने वाले और सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 22 व्यक्तियों के चालान किए गए. बता दें कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. वहीं सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर प्रतिबंध है.
डीएसपी डॉ. रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में शहर सोनीपत में पुलिस द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए बिना मास्क घूमने वालों व सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों के चालान किए गए.
पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर बिना मास्क घूमने वाले व सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 22 व्यक्तियों के चालान किए. इसी के साथ उनसे मौका पर ही जुर्माना वसूल किया गया और मास्क भी वितरित किए गए. दुकानदारों को भी निर्देश दिए गए कि अपनी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ एकत्रित न होने दें और उचित दूरी बनाए रखें.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना व सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है. आपको बता दें कि सोनीपत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. यहां कुल संक्रमतों की संख्या 826 हो गई है. एक्टिव केस 360 है.
ये भी पढ़ें- करनालः लॉकडाउन में छात्र ने कार के पहिये और कबाड़ से बनाई साइकिल, ये है खासियत