सोनीपत: थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी पुलिस ने डबल मर्डर मामले में संलिप्त 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी नवरत्न पुत्र रामकुमार, नीरज पुत्र रघुनाथ और अंकुश पुत्र उमेद सिंह निवासी मलिकपुर के रहने वाले हैं. थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि 13 सितंबर को पवन पुत्र नरसी निवासी रामनगर ने थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी में शिकायत दी थी कि कुलदीप, सोनू पुत्र रामकुवार निवासी मलिकपुर, बिट्टू, संजय निवासी पपनेरा और अन्य युवकों ने उसके पिता नरसी और जगमोहन निवासी रामनगर की चाकूओं से हमला कर हत्या कर दी है.
जिसके बाद थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी निरीक्षक सुमित सिंह ने अपनी टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए वारदात में संलिप्त सतेंद्र उर्फ छोटू पुत्र अमर सिंह निवासी कुठिन जिला जालनी उत्तरप्रदेश, संजय पुत्र औमकार, सोनू पुत्र रामकुमार, कुलदीप पुत्र धर्मपाल मलिकपुर निवासी छोपरा महेशपुर जिला बागपत उत्तरप्रदेश और बिट्टू उर्फ बुटा सिंह पुत्र रामकिशन निवासी पपनेरा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल हैंडबॉल प्लेयर से सिंगर और एक्टर बने नवीन, जानें संघर्ष की कहानी
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपराध को स्वीकार करते हुए बताया था कि आपसी कहासुनी की रंजिश को लेकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था. रिमांड अवधि के दौरान अनुसंधान टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर ले लिया है.