सोनीपत: थाना सदर पुलिस ने हथियार के बल पर बाइक लूटने वाले तीन आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है. आरोपी प्रदीप पुत्र रमेश निवासी राठधाना, मोनू पुत्र दलेल निवासी राठधाना और विजय पुत्र हवासिंह निवासी भदाना सोनीपत से हैं.
सदर थाना एसएचओ मनदीप ने बताया कि 4 जनवरी को जोनी निवासी मुरथल ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि किसी अज्ञात युवक ने हथियार के बल पर गांव अहमदपुर की सीमा से उसकी बाइक छीनी है. जोनी की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एएसआई नरेंद्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़िए: पंचकूला: छोटा त्रिलोकपुर आश्रम में दो नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म, बाबा की तलाश में जुटी पुलिस
कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने 12 जनवरी को गढ़ सहजानपुर की सीमा से हथियार के बल पर स्कूटी और मोबाइल फोन लूटे हैं. साथ ही नवंबर में उन्होंने एक हजार रूपए और बाइक की चाबी लूटने की घटना को अंजाम जिया था. इसके अलावा वो लोग अक्तूबर, 2019 में राठधाना की सीमा से बाइक चोरी करने की घटना को भी अंजाम दे चुके हैं.