सोनीपत: आज साल 2023 का आखिरी दिन है. नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग आज शाम से जुट जाएंगे. एक ओर लोग नए साल के जश्न में डूबे रहेंगे वहीं इस दौरान कुछ शरारती तत्व जश्न में खलल डालने की भी कोशिश करते हैं. ऐसे में इन शरारती तत्वों और हुड़दंगबाजों से निपटने के लिए सोनीपत पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सोनीपत पुलिस ने एक नई एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और हुड़दंग करने वालों को चेतावनी जारी की गई है, ताकि कोई शरारती तत्व इस जश्न में बाधा ना डाल सकें. इसके अलावा रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाने के निर्देश जारी किए हैं. अगर कोई इसकी अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मुरथल स्थित ढाबा संचालकों को चेतावनी: सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर स्थित मुरथल के ढाबे पर आजकल दिल्ली एनसीआर की जनता कोई भी उत्सव मनाने के लिए भारी संख्या में पहुंचती है. लेकिन, नववर्ष पर कोहरे और ठंड के चलते यहां आने वाले वाहन चालक हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. पुलिस ने नए साल का जश्न मनाने वाले ढाबा संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर रात 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.
हुड़दंगबाजों पर पुलिस की पैनी नजर: सोनीपत पुलिस ने नेशनल हाईवे- 44 को चार भागों में बांट दिया है. जहां पर चार एसीपी 25 इंस्पेक्टर और 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी शरारती तत्वों और शराबियों पर नकेल कसेंगे. वहीं, जिले में 800 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी आम जनता की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. सोनीपत पुलिस आम जनता से सहयोग अपील भी कर रही है. शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को अल्कोहल सेंसर से चेक किया जाएगा तो अगर कोई बहन क्षतिग्रस्त होता है तो उसके लिए अलग से एंबुलेंस और क्रेन की व्यवस्था पुलिस ने पहले से ही कर ली है. मुरथल के ढाबों पर नए साल के जश्न में किसी भी तरह का कोई खलल ना हो खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ कमांडो की भी तैनाती की गई है.
क्या कहते हैं एसीपी राहुल देव?: सोनीपत पुलिस में तैनात क्राइम एसीपी राहुल देव ने बताया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग घरों से निकलते हैं. ऐसे में जनता से अपील है कि वह बेवजह घरों से ना निकलें, क्योंकि इस समय उत्तर भारत में कोहरे का ज्यादा प्रकोप दिखाई दे रहा है. कोहरे के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सभी ढाबा संचालकों और जहां पर नव वर्ष का जश्न मनाया जाता है वहां पर रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पाबंदी लगा दी गई है. अगर कोई इस तरह की हरकत करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
800 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात: एसीपी ने बताया कि जिले में 800 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है. हर चौक चौराहे पर अल्कोहल सेंसर से शराबियों पर नकेल कसने की तैयारी है. नेशनल हाईवे- 44 पर सुरक्षा के लिए चार एसीपी 25 इंस्पेक्टर और 500 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं. वहीं, पूरे जिले में 800 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों किए गए हैं. अगर कोई भी शरारती तत्व या हुड़दंगबाज पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, पुलिस का रहेगा कड़ा पहरा, फौरन होगा एक्शन
ये भी पढ़ें: Year Ender 2023 Panipt Crime: साल 2023 में पानीपत की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाले अपराधिक घटनाओं पर एक नजर