सोनीपत: कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है, लेकिन 2 हफ्ते बीत जाने के बाद भी कुछ लोग हैं जो लॉकडाउन की पालना नहीं करते हुए बेवजह वाहन लेकर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सोनीपत पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है.
दरअसल, सोनीपत पुलिस बेवजह घरों से निकलने वालों पर सख्त हो गई है. अब पुलिस ऐसे लोगों के डंडे बरसा रही है और उठक- बैठक भी करा रही है. सोमवार को पुलिस ने गीता भवन चौक पर दो युवकों को रोका. इस दौरान जब युवक घर से निकलने का ठोस कारण नहीं दे पाए तो पुलिस ने उनसे सड़क पर ही उठक-बैठक कराई
हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 70
गौरतलब है कि प्रदेश सहित पूरे भारत में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 70 हो गई है. सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस पलवल से सामने आए हैं. यहां कुल एक्टिव केस 25 हो गए हैं. इसके बाद फरीदाबाद में 13 और नूंह से 10 एक्टिव केस सामने आए हैं.