सोनीपत: जिले में नए कोरोना वायरस केसों का आना जारी है. रविवार को भी सोनीपत में कोरोना के 57 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. नए मामलों के आने के बाद सोनीपत में कोरोना के कुल आंकड़े 8,566 हो गए हैं. कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मरीजों में 29 महिला मरीज भी शामिल है.
बता दें कि शहरी क्षेत्र के गोहाना में ज्यादा केस सामने आए हैं. गोहाना से कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. नए कोरोना केसों की पुष्टि जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने की है. उपायुक्त पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के पॉजिटिव नए केस जिला के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में मिले हैं.
गौरतलब है कि शनिवार को भी सोनीपत में कोरोना के 51 नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा सोनीपत में दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई थी. कोरोना के मामले में सोनीपत हरियाणा में तीसरे स्थान पर है. राहत की बात ये है कि सोनीपत में कोरोना रिकवरी रेट भी 93 फीसदी के पार है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग लेकर अनशन पर बैठा युवक