सोनीपत: जिले में कोरोना के नए मामलों का आना जारी है. रविवार को भी सोनीपत में कोरोना के 60 नए केस सामने आए हैं. नए मामलों के आने के बाद सोनीपत में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 8,193 तक पहुंच गई है. इन नए मामलों में 21 महिला भी शामिल है.
इसकी पुष्टि उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने की है. उन्होंने कहा कि सोनीपत में रविवार को कोविड-19 के 60 नए पॉजिटिव केस दर्ज किये गये हैं, इनमें 21 महिला मरीज भी शामिल हैं. उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
इसके अलावा सोनीपत में रविवार को एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोरोना से 45वीं मौत हुई है. उपायुक्त ने कोरोना मृतक की जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत के देव नगर निवासी मेहर सिंह की मृत्यु दर्ज की गई है, जो कि कोरोना संक्रमित थे. मेहर सिंह की आयु 82 वर्ष की थी.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में कोरोना के 113 नए मामले आए सामने, 1 मरीज की हुई मौत