ETV Bharat / state

सोनीपत: शुक्रवार को 111 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कुल केस हुए 2 हजार - सोनीपत कोरोना केस अपडेट

सोनीपत में शुक्रवार को कोरोना के 111 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 2000 हो गई है. वहीं सोनीपत में रिकवरी रेट बेहतर होने की वजह से 1,118 मरीज ठीक हो चुके हैं.

sonipat new corona virus case update
sonipat new corona virus case update
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 9:36 PM IST

सोनीपत: जिले में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. शुक्रवार को जिले में कोरोना के 111 नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. गुरुवार को भी सोनीपत में कोरोना के 85 नए मामले सामने आए थे. नए मामलों के आने के बाद सोनीपत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2000 हो गई है.

शुक्रवार को सोनीपत में मिले 111 मरीज

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में शुक्रवार को कोविड-19 कोरोना वायरस के 111 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2000 हो गया है. कोरोना पॉजिटिव के नये मरीजों में करीब तीन दर्जन महिला मरीज भी सम्मिलित हैं. उन्होंने बताया कि अधिकांश नये मरीज गन्नौर खंड में मिले हैं. गन्नौर खंड के तहत डिवाईन सिटी में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें 34 वर्षीय युवक व उनकी 30 वर्षीय धर्मपत्नी तथा उनकी 5 वर्षीय पुत्री शामिल हैं.

वहीं बहालगढ़ में भी एक परिवार में दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें 32 वर्षीय युवक व उनकी 29 वर्षीय पत्नी शामिल है. गोहाना के मेन बाजार में भी एक परिवार के पांच सदस्य संक्रमित मिले हैं. इनमें 33 वर्षीय युवक व उनकी 27 वर्षीय पत्नी तथा उनकी तीन वर्षीय पुत्री व परिवार में ही 6 वर्षीय बालिका तथा दो वर्षीय बालिका शामिल है. इनके अलावा जिले के बाकी क्षेत्रों से अन्य मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में फूटा कोरोना बम, शुक्रवार को मिले 66 नए मरीज

नए संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 सेंटर और अस्पताल भेजा जा रहा है. सोनीपत में कोरोना रिकवरी रेट भी अच्छा है, जिस वजह से 1,158 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. बता दें कि, कोरोना के मामलों में सोनीपत में हरियाणा तीसरे स्थान पर है, जिसमें पहले गुरुग्राम और दूसरे स्थान पर फरीदाबाद है. अभी तक सोनीपत में कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है. वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 19,934 हो गई है.

सोनीपत: जिले में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. शुक्रवार को जिले में कोरोना के 111 नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. गुरुवार को भी सोनीपत में कोरोना के 85 नए मामले सामने आए थे. नए मामलों के आने के बाद सोनीपत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2000 हो गई है.

शुक्रवार को सोनीपत में मिले 111 मरीज

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में शुक्रवार को कोविड-19 कोरोना वायरस के 111 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2000 हो गया है. कोरोना पॉजिटिव के नये मरीजों में करीब तीन दर्जन महिला मरीज भी सम्मिलित हैं. उन्होंने बताया कि अधिकांश नये मरीज गन्नौर खंड में मिले हैं. गन्नौर खंड के तहत डिवाईन सिटी में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें 34 वर्षीय युवक व उनकी 30 वर्षीय धर्मपत्नी तथा उनकी 5 वर्षीय पुत्री शामिल हैं.

वहीं बहालगढ़ में भी एक परिवार में दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें 32 वर्षीय युवक व उनकी 29 वर्षीय पत्नी शामिल है. गोहाना के मेन बाजार में भी एक परिवार के पांच सदस्य संक्रमित मिले हैं. इनमें 33 वर्षीय युवक व उनकी 27 वर्षीय पत्नी तथा उनकी तीन वर्षीय पुत्री व परिवार में ही 6 वर्षीय बालिका तथा दो वर्षीय बालिका शामिल है. इनके अलावा जिले के बाकी क्षेत्रों से अन्य मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में फूटा कोरोना बम, शुक्रवार को मिले 66 नए मरीज

नए संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 सेंटर और अस्पताल भेजा जा रहा है. सोनीपत में कोरोना रिकवरी रेट भी अच्छा है, जिस वजह से 1,158 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. बता दें कि, कोरोना के मामलों में सोनीपत में हरियाणा तीसरे स्थान पर है, जिसमें पहले गुरुग्राम और दूसरे स्थान पर फरीदाबाद है. अभी तक सोनीपत में कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है. वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 19,934 हो गई है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.