सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में जिले के एक पार्षद को फोन पर धमकी देकर कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद बोलवाने का मामला सामने आया है. ऐसा नहीं करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. धमकी देने वाले ने अपनी लोकेशन पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) बताई है. पार्षद ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है.
क्या है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत में कुंडली निवासी वार्ड-56 पार्षद निरंजन ने पुलिस को शिकायत दी है. पार्षद ने शिकायत में बताया है कि उसको सोशल मीडिया ऐप 'टेलीग्राम' पर कॉल आई थी. जैसे ही कॉल को रिसीव किया, तो युवक फोन पर गालियां देने लग गया. बार-बार कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई. पार्षद के मुताबिक, उसने कई बार कॉल डिस्कनेक्ट कर दी. जिसके बाद पार्षद का नंबर किसी ग्रुप में जोड़ दिया गया.
पार्षद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जिस ग्रुप में उसके नंबर को जोड़ा गया था, उस ग्रुप का नाम 'डॉट' था. पार्षद ने बताया कि ग्रुप में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का दबाव भी बनाया गया. इस दौरान पार्षद निरंजन से अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया. निरंजन ने पुलिस को बताया कि उसने परेशान होकर इंटरनेट का डाटा बंद कर दिया. पार्षद का कहना है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. जिसके बाद पार्षद ने पुलिस को शिकायत दी.
वार्ड नंबर-5 के पार्षद निरंजन को टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर किसी ने मैसेज किया है. पार्षद को जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. जिस टेलीग्राम अकाउंट से पार्षद को धमकी दी गई है, उसकी डिटेल साइबर सेल की मदद से निकाली जा रही है. पार्षद के टेलीग्राम पर पाकिस्तान जिंदाबाद के मैसेज मिले हैं. इस मामले में जांच चल रही है. ज्यादा जानकारी के लिए साइबर सेल से भी मदद मांगी गई है. पूरी डिटेल और एविडेंस के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. ऋषि कांत, कुंडली थाना प्रभारी