ETV Bharat / state

'पाकिस्तान जिंदाबाद बोलो, वरना मार दिए जाओगे', हरियाणा के पार्षद को पाकिस्तान से आया फोन! FIR दर्ज - सोनीपत के पार्षत को पाकिस्तान से धमकी

सोनीपत के कुंडली में एक पार्षद को कॉल कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फोन करने वालों ने पार्षद को धमकी देते हुए कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने के लिए कहा गिया. आरोपियों ने अपना लोकेशन पीओके बताया. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

Sonipat municipal councilor
सोनीपत पार्षद धमकी मामला
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 8:40 PM IST

हरियाणा के पार्षद को पाकिस्तान से आया फोन!

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में जिले के एक पार्षद को फोन पर धमकी देकर कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद बोलवाने का मामला सामने आया है. ऐसा नहीं करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. धमकी देने वाले ने अपनी लोकेशन पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) बताई है. पार्षद ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है.

ये भी पढ़ें: हर घर तिरंगा अभियान: हरियाणा में 13 से 15 अगस्त तक बांटे जाएंगे 5 लाख तिरंगे, राशन डिपो पर 25 रुपये में मिलेगा राष्ट्रीय ध्वज

क्या है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत में कुंडली निवासी वार्ड-56 पार्षद निरंजन ने पुलिस को शिकायत दी है. पार्षद ने शिकायत में बताया है कि उसको सोशल मीडिया ऐप 'टेलीग्राम' पर कॉल आई थी. जैसे ही कॉल को रिसीव किया, तो युवक फोन पर गालियां देने लग गया. बार-बार कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई. पार्षद के मुताबिक, उसने कई बार कॉल डिस्कनेक्ट कर दी. जिसके बाद पार्षद का नंबर किसी ग्रुप में जोड़ दिया गया.

पार्षद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जिस ग्रुप में उसके नंबर को जोड़ा गया था, उस ग्रुप का नाम 'डॉट' था. पार्षद ने बताया कि ग्रुप में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का दबाव भी बनाया गया. इस दौरान पार्षद निरंजन से अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया. निरंजन ने पुलिस को बताया कि उसने परेशान होकर इंटरनेट का डाटा बंद कर दिया. पार्षद का कहना है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. जिसके बाद पार्षद ने पुलिस को शिकायत दी.

वार्ड नंबर-5 के पार्षद निरंजन को टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर किसी ने मैसेज किया है. पार्षद को जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. जिस टेलीग्राम अकाउंट से पार्षद को धमकी दी गई है, उसकी डिटेल साइबर सेल की मदद से निकाली जा रही है. पार्षद के टेलीग्राम पर पाकिस्तान जिंदाबाद के मैसेज मिले हैं. इस मामले में जांच चल रही है. ज्यादा जानकारी के लिए साइबर सेल से भी मदद मांगी गई है. पूरी डिटेल और एविडेंस के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. ऋषि कांत, कुंडली थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: हिंसा के बाद नूंह में बढ़ी ब्रॉडबैंड कनेक्शन की डिमांड, रोजाना मिल रहे 40 के करीब आवेदन, मुंह मांगी कीमत देने को तैयार लोग

हरियाणा के पार्षद को पाकिस्तान से आया फोन!

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में जिले के एक पार्षद को फोन पर धमकी देकर कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद बोलवाने का मामला सामने आया है. ऐसा नहीं करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. धमकी देने वाले ने अपनी लोकेशन पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) बताई है. पार्षद ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है.

ये भी पढ़ें: हर घर तिरंगा अभियान: हरियाणा में 13 से 15 अगस्त तक बांटे जाएंगे 5 लाख तिरंगे, राशन डिपो पर 25 रुपये में मिलेगा राष्ट्रीय ध्वज

क्या है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत में कुंडली निवासी वार्ड-56 पार्षद निरंजन ने पुलिस को शिकायत दी है. पार्षद ने शिकायत में बताया है कि उसको सोशल मीडिया ऐप 'टेलीग्राम' पर कॉल आई थी. जैसे ही कॉल को रिसीव किया, तो युवक फोन पर गालियां देने लग गया. बार-बार कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई. पार्षद के मुताबिक, उसने कई बार कॉल डिस्कनेक्ट कर दी. जिसके बाद पार्षद का नंबर किसी ग्रुप में जोड़ दिया गया.

पार्षद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जिस ग्रुप में उसके नंबर को जोड़ा गया था, उस ग्रुप का नाम 'डॉट' था. पार्षद ने बताया कि ग्रुप में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का दबाव भी बनाया गया. इस दौरान पार्षद निरंजन से अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया. निरंजन ने पुलिस को बताया कि उसने परेशान होकर इंटरनेट का डाटा बंद कर दिया. पार्षद का कहना है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. जिसके बाद पार्षद ने पुलिस को शिकायत दी.

वार्ड नंबर-5 के पार्षद निरंजन को टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर किसी ने मैसेज किया है. पार्षद को जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. जिस टेलीग्राम अकाउंट से पार्षद को धमकी दी गई है, उसकी डिटेल साइबर सेल की मदद से निकाली जा रही है. पार्षद के टेलीग्राम पर पाकिस्तान जिंदाबाद के मैसेज मिले हैं. इस मामले में जांच चल रही है. ज्यादा जानकारी के लिए साइबर सेल से भी मदद मांगी गई है. पूरी डिटेल और एविडेंस के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. ऋषि कांत, कुंडली थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: हिंसा के बाद नूंह में बढ़ी ब्रॉडबैंड कनेक्शन की डिमांड, रोजाना मिल रहे 40 के करीब आवेदन, मुंह मांगी कीमत देने को तैयार लोग

Last Updated : Aug 12, 2023, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.