सोनीपत: शहर में भवन निर्माण के लिए नक्शे की फाइल पास न करने व सीएम विंडो की शिकायतें लंबित रखने को लेकर नगर निगम आयुक्त (Sonipat Municipal Corporation commissioner) ने भवन निरीक्षक को निलंबित (building inspector suspended in Sonipat) कर दिया है. इसके साथ ही एक लिपिक को भी निलंबित किया गया है. लिपिक पर गृह कर बिल ठीक करने के लिए लगाए गए शिविर के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है. निगम आयुक्त मोनिका गुप्ता ने उप निगम आयुक्त हरदीप सिंह की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की है.
नगर निगम कार्यालय में भवन निर्माण के लिए नक्शे पास करवाने के लिए फाइलों का अंबार लगा हुआ है. फाइलें पास करने में हो रही देरी के चलते भवन निरीक्षक को पहले नोटिस जारी किए गए थे. लोग काफी समय से निगम अधिकारियों के पास चक्कर काट रहे थे. लोगों की बढ़ती परेशानी के बावजूद भवन निरीक्षक ने लंबित फाइलों को समय पर नहीं निपटाया. इसके साथ ही सीएम विंडो की लंबित शिकायतों का भी समाधान नहीं कर रहे थे. इस पर निगम आयुक्त मोनिका गुप्ता ने भवन निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया.
पढ़ें: गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर के घर का घेराव, ठेकेदार एसोसिएशन ने लगाया मनमानी का आरोप
वहीं, प्रॉपर्टी आईडी व बिलों में हुई त्रुटि को ठीक करने के लिए नगर निगम की ओर से नागरिक सुविधा केंद्र में 19 से 23 दिसंबर तक शिविर लगाया गया था. इस शिविर में लिपिक राकेश की ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान वह किसी भी दिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. इसको लेकर उप निगम आयुक्त की तरफ से उन्हें नोटिस भी दिया गया. उसके बावजूद वह शिविर में नहीं गए. इस पर कार्रवाई करते हुए उप निगम आयुक्त की अनुशंसा पर नगर निगम आयुक्त ने लिपिक राकेश को निलंबित कर दिया.