सोनीपत: खरखौदा के सैदपुर गांव में बिजली निगम द्वारा बीते कईं दिनों से घरों के बाहर बिजली मीटर लगाने का काम चल रहा था. बिजली मीटरों की कार्रवाई का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया. इसके साथ ही ग्रामीण कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की पर उतर आए. कर्मचारियों को काम छोड़कर गांव से चले जाने की बात कहते हुए दोबारा गांव में आने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
बिजली निगम की टीम बगैर पुलिस सुरक्षा के सैदपुर गांव में बिजली मीटरों को बाहर करने पहुंची थी. एसडीओ आशीष दहिया ने मामले की शिकायत पुलिस को देते हुए सैदपुर निवासी कविता, कृष्णा और रोहतास सहित अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उनका कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बिजली निगम के एसडीओ आशीष दहिया का कहना है कि ग्रामीणों ने सरकारी काम में ना केवल बाधा डाली बल्कि कर्मचारियों के साथ गलत व्यवहार करते हुए उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी है. जिस पर मामले की पुलिस को शिकायत दी गई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बोलीं कांग्रेस नेता, 'अरविंद केजरीवाल ने कुछ काम अच्छे किए हैं'