ETV Bharat / state

सोनीपत: गांव सैदपुर में बिजली मीटर लगाने का फिर हुआ विरोध - बिजली कर्मचारियों का विरोध

खरखौदा के सैदपुर गांव में 'म्हारा गांव जगमग गांव योजना' के तहत घरों के बाहर बिजली मीटर लगाने का एक बार फिर विरोध हुआ है. मीटर बाहर निकालने गई बिजली निगम की टीम को ग्रामीणों ने ना सिर्फ काम करने से रोका बल्कि धक्का-मुक्की कर दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दे डाली.

sonipat Kharkhoda village saidpur meter dispute
बिजली कर्मचारियों का विरोध
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 8:07 PM IST

सोनीपत: खरखौदा के सैदपुर गांव में बिजली निगम द्वारा बीते कईं दिनों से घरों के बाहर बिजली मीटर लगाने का काम चल रहा था. बिजली मीटरों की कार्रवाई का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया. इसके साथ ही ग्रामीण कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की पर उतर आए. कर्मचारियों को काम छोड़कर गांव से चले जाने की बात कहते हुए दोबारा गांव में आने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस ने मामला दर्ज किया

बिजली निगम की टीम बगैर पुलिस सुरक्षा के सैदपुर गांव में बिजली मीटरों को बाहर करने पहुंची थी. एसडीओ आशीष दहिया ने मामले की शिकायत पुलिस को देते हुए सैदपुर निवासी कविता, कृष्णा और रोहतास सहित अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

गांव सैदपुर में बिजली मीटर लगाने का फिर हुआ विरोध

थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उनका कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बिजली निगम के एसडीओ आशीष दहिया का कहना है कि ग्रामीणों ने सरकारी काम में ना केवल बाधा डाली बल्कि कर्मचारियों के साथ गलत व्यवहार करते हुए उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी है. जिस पर मामले की पुलिस को शिकायत दी गई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बोलीं कांग्रेस नेता, 'अरविंद केजरीवाल ने कुछ काम अच्छे किए हैं'

सोनीपत: खरखौदा के सैदपुर गांव में बिजली निगम द्वारा बीते कईं दिनों से घरों के बाहर बिजली मीटर लगाने का काम चल रहा था. बिजली मीटरों की कार्रवाई का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया. इसके साथ ही ग्रामीण कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की पर उतर आए. कर्मचारियों को काम छोड़कर गांव से चले जाने की बात कहते हुए दोबारा गांव में आने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस ने मामला दर्ज किया

बिजली निगम की टीम बगैर पुलिस सुरक्षा के सैदपुर गांव में बिजली मीटरों को बाहर करने पहुंची थी. एसडीओ आशीष दहिया ने मामले की शिकायत पुलिस को देते हुए सैदपुर निवासी कविता, कृष्णा और रोहतास सहित अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

गांव सैदपुर में बिजली मीटर लगाने का फिर हुआ विरोध

थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उनका कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बिजली निगम के एसडीओ आशीष दहिया का कहना है कि ग्रामीणों ने सरकारी काम में ना केवल बाधा डाली बल्कि कर्मचारियों के साथ गलत व्यवहार करते हुए उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी है. जिस पर मामले की पुलिस को शिकायत दी गई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बोलीं कांग्रेस नेता, 'अरविंद केजरीवाल ने कुछ काम अच्छे किए हैं'

Intro:खरखौदा के सैदपुर गांव में म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत घरों के बाहर बिजली मीटर लगाने का एक बार फिर हुआ विरोध...मीटर बाहर निकालने गई बिजली निगम की टीम को ना सिर्फ काम करने से रोका बल्कि धक्का-मुक्की कर दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दे डाली...पुलिस ने दो महिलाओं व एक पुरुष सहित काफी संख्या में ग्रामीणों पर मामला दर्ज किया है।Body:वीओ -
खरखौदा के सैदपुर गांव में बिजली निगम द्वारा बीते कईं दिनों से घरों के बाहर बिजली मीटर लगाने का काम चल रहा था। बिजली मीटरों की कार्रवाई का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया। इसके साथ ही ग्रामीण कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की पर उतर आए। कर्मचारियों को काम छोड़कर गांव से चले जाने की बात कहते हुए दोबारा गांव में आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बिजली निगम की टीम बगैर पुलिस सुरक्षा के सैदपुर गांव में बिजली मीटरों को बाहर करने पहुंची थी। एसडीओ आशीष दहिया ने मामले की शिकायत पुलिस को देते हुए सैदपुर निवासी कविता, कृष्णा व रोहतास सहित अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शिकायत पर पुलिस ने ग्रामीणों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, उनका कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाईट - जसबीर सिंह, थाना प्रभारी
वीओ -
बिजली निगम के एसडीओ आशीष दहिया का कहना है कि ग्रामीणों ने सरकारी काम में ना केवल बाधा डाली बल्कि कर्मचारियों के साथ गलत व्यवहार करते हुए उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी है। जिस पर मामले की पुलिस को शिकायत दी गई है।
बाईट - आशीष दहिया, एसडीओ
Conclusion:वीओ -
इससे पहले भी सैदपुर गांव के लोगों ने निगम कर्मचारियों को मीटर लगाने से रोक दिया था, जिसके बाद पुलिसबल की मौजूदगी में एक बार तो मीटर लगाने का काम शुरू हुआ था। अब फिर से निगम कर्मचारियों और ग्रामीणों में खींचतान का माहौल बन गया है। अब देखने वाली बात रहेगी कि क्या निगम गांव में मीटर लगाने में कामयाब हो पाता है या नहीं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.