सोनीपत: कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों का आज 41वां दिन है. किसान केंद्र सरकार से लगातार मांग कर रहा है कि पारित किए गए कृषि कानूनों को सरकार वापस ले. इस संबंध में किसानों और सरकार के बीच आठ बार बैठक हो चुकी है, लेकिन इसका समाधान नहीं निकल पाया है. अब केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए किसानों को 8 जनवरी का समय दिया है.
केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में आज सोनीपत में किसान ट्रैक्टर रैली निकालने वाले थे, लेकिन मौसम खराब होने से रैली नहीं निकाला जा सका. जिसके बाद अब किसान गुरुवार को ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी कर रहे हैं. इसको लेकर किसानों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सोनीपत के गोहाना में किसानों ने ट्रैक्टर से करतब दिखाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: करनालः किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड, बेबस नजर आई करनाल ट्रैफिक पुलिस
सरकार के खिलाफ लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई: किसान नेता
इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा उपाध्यक्ष किसान नेता सत्यवान ने काह कि कल केएमपी पर ट्रैक्टरों की परेड होगी और वहां पर किसान अपना करतब दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश की, तो किसानों को वहीं पर जाकर उनसे बचने या लड़ने की ट्रेनिंग दी जाएगी. किसान नेता ने सभी हरियाणा वासियों से अपील की कि कल वो केएमपी पर ना आएं. किसान अब सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है.