सोनीपत: कोरोना महामारी के चलते जिले के हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. प्रशासन ने ये कदम उपमंडल अधिकारी के आदेश के बाद लिया है. उपमण्डल अधिकारी ने कहा कि औचांदी बॉर्डर से हरियाणा की तरफ और हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली की तरफ कोई नहीं आ सके. इसके लिए बॉर्डर को सील कर दिया गया है. उपमंडल अधिकारी ने कहा कि अगर कोई इस आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
खरखौदा के एसडीएम कुमारी स्वेता सुहाग ने कहा कि बार बार ये शिकायतें सामने आ रही थी कि कुछ लोग अपने ओहदे का फायदा उठाकर बॉर्डर पार करते हैं. जिससे लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है. एसडीएम ने बताया कि इस अव्यवस्था को देखते हुए तुरंत प्रभाव का आदेश दे दिया गया है.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. इलाज के अभाव में लोग मर रहे हैं. अबतक दुनिया भर में करीब एक लाख 70 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से अबतक दुनिया भर में 28 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं.
अगर भारत की बात करें तो भारत में भी कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अबतक 21 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं भारत में मरने वालों की संख्या 686 हो चुकी है. जिसको देखते हुए प्रशासन कड़ाई से लॉकडाउन पालन कराने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः- देश की दो तिहाई कार उत्पादन करने वाले हरियाणा का ऑटोमोबाइल उद्योग ठप