ETV Bharat / state

मुरथल में ढाबा कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन आया हरकत में - सोनीपत डीसी बैठक कोरोना केस

सोनीपत में ढाबो पर कोरोना संक्रमित कर्मचारी मिलने के बाद डीसी ने रेस्तरां-ढाबा संचालकों के साथ बैठक करके सख्त दिशा निर्देश दिए हैं.

sonipat DC meeting
sonipat DC meeting
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 8:55 PM IST

सोनीपत: मुरथल में ढाबो पर कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने सभी रेस्तरां-ढाबा संचालकों को उनके कर्मचारियों की ट्रेनिंग करवाने के निर्देश दिए हैंय ट्रेनिंग के आयोजन में पूर्ण सहयोग के लिए उन्होंने सीएमओ को भी निर्देश दिए हैं.

कर्मचारियों को दें ट्रेनिंग

उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों को कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए किये जाने वाले हर प्रकार के प्रबंधों की जानकारी दी जाए. उपायुक्त पूनिया मंगलवार को डीआरडीए के सभागार में आयोजित रेस्तरां-ढाबा संचालकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे, जिसमें संबंधित अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.

उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 स्थित कुछ ढाबो में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले हैं जो कि ढाबो के अपने कर्मचारी ही हैं. इस कारण उन ढाबो को सील किया गया है. इन ढाबो को तब तक पुन: खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक संचालक निर्धारित नियमों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित नहीं करते.

ढाबा संचालकों को कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सभी प्रबंध करने होंगे. इसके लिए उन्होंने 10 सितंबर तक का समय दिया है, जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम जांच करेगी. जांच में सही पाये जाने पर ही संबंधित ढाबा को खोलने की अनुमति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- अंबाला में एयरबेस के पास सफाई को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने दिए खास निर्देश

उपायुक्त ने कोरोना की रोकथाम के लिए सभी ढाबो में नो स्मोकिंग तथा नो फोटोग्राफी और क्या करें, क्या न करें संबंधी पोस्टर चस्पाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि ढाबा संचालकों को अपनी व्यवस्थाओं में बदलाव लाना होगा. व्यापार के साथ आम जनमानस की जिंदगी की परवाह को भी प्राथमिकता देनी होगी. इसके लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करनी होगी. ऐसा करके ही कोरोना के फैलाव को रोकना संभव होगा.

उपायुक्त ने कहा कि बिना मास्क पहने किसी भी ग्राहक व कर्मचारी को ढाबो में आने की अनुमति नहीं होनी चाहिए. कर्मचारियों को बेहतरीन मास्क दिये जायें ताकि उनका वायरस से बचाव हो सके. प्रयोग किये जाने वाले मास्कों को नष्ट भी निर्धारित नियमानुसार ही किया जाए.

ये भी पढ़ें- हिसार: सीएम फ्लाइंग और सीआईडी ने मारा नकली घी की फैक्ट्री पर छापा

सोनीपत: मुरथल में ढाबो पर कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने सभी रेस्तरां-ढाबा संचालकों को उनके कर्मचारियों की ट्रेनिंग करवाने के निर्देश दिए हैंय ट्रेनिंग के आयोजन में पूर्ण सहयोग के लिए उन्होंने सीएमओ को भी निर्देश दिए हैं.

कर्मचारियों को दें ट्रेनिंग

उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों को कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए किये जाने वाले हर प्रकार के प्रबंधों की जानकारी दी जाए. उपायुक्त पूनिया मंगलवार को डीआरडीए के सभागार में आयोजित रेस्तरां-ढाबा संचालकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे, जिसमें संबंधित अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.

उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 स्थित कुछ ढाबो में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले हैं जो कि ढाबो के अपने कर्मचारी ही हैं. इस कारण उन ढाबो को सील किया गया है. इन ढाबो को तब तक पुन: खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक संचालक निर्धारित नियमों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित नहीं करते.

ढाबा संचालकों को कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सभी प्रबंध करने होंगे. इसके लिए उन्होंने 10 सितंबर तक का समय दिया है, जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम जांच करेगी. जांच में सही पाये जाने पर ही संबंधित ढाबा को खोलने की अनुमति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- अंबाला में एयरबेस के पास सफाई को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने दिए खास निर्देश

उपायुक्त ने कोरोना की रोकथाम के लिए सभी ढाबो में नो स्मोकिंग तथा नो फोटोग्राफी और क्या करें, क्या न करें संबंधी पोस्टर चस्पाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि ढाबा संचालकों को अपनी व्यवस्थाओं में बदलाव लाना होगा. व्यापार के साथ आम जनमानस की जिंदगी की परवाह को भी प्राथमिकता देनी होगी. इसके लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करनी होगी. ऐसा करके ही कोरोना के फैलाव को रोकना संभव होगा.

उपायुक्त ने कहा कि बिना मास्क पहने किसी भी ग्राहक व कर्मचारी को ढाबो में आने की अनुमति नहीं होनी चाहिए. कर्मचारियों को बेहतरीन मास्क दिये जायें ताकि उनका वायरस से बचाव हो सके. प्रयोग किये जाने वाले मास्कों को नष्ट भी निर्धारित नियमानुसार ही किया जाए.

ये भी पढ़ें- हिसार: सीएम फ्लाइंग और सीआईडी ने मारा नकली घी की फैक्ट्री पर छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.