सोनीपत: हरियाणा में साइबर क्राइम की घटनाएं बेहद तेजी से बढ़ गई हैं. पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं. ऐसा ही मामला सोनीपत से सामने आया है, जहां ठगों ने गौशाला से जुड़े व्यक्ति को फोन करके उसके खाते से पैसे ट्रांसफर कर लिया.
सोनीपत के गांव कुमासपुर के रहने वाले राजेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी का खाता एचडीएफसी बैंक में है. खाते के साथ जो मोबाइल नंबर जुड़ा है वो फोन उसके पास रहता है. पीड़ित के मुताबिक 16 मार्च को अपनी बेटी को कॉलेज से लेकर वो घर जा रहा था. इस दौरान उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि वो गौ सेवा आयोग से बोल रहा है और उसे गौशाला के लिए फोन पे के माध्यम से 25 हजार रुपये भेजने हैं.
फोन करने वाले ने पहले पीड़ित के अकाउंट में एक रुपये भेजा और चेक करने के लिए कहा. इस दौरान पीड़ित ने जैसे ही फोन पे का पिन डालना शुरू किया तो उसकी पत्नी के खाते से पैसे कटने के 4 मैसेज आए. जिसके तुरंत बाद उसने फोन करने वाले को कहा कि उसके खाते से पैसे कट रहे हैं तो उसने कहा चिंता मत करो वापस आ जाएंगे लेकिन अभी तक वो पैसे वापस नहीं आये.
पीड़ित राजेश ने बताया कि उसकी पत्नी के खाते से पहला मैसेज 24 हजार 999 का, दूसरा 39 हजार 68 रुपये का, तीसरा मैसेज 30 हजार का और चौथा मैसेज 20 हजार रुपये कटने का आया. उसके खाते से 4 मैसेज में कुल 114068 रुपये निकल गए. जिसके बाद राजेश को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो इसकी शिकायत उसने साइबर क्राइम पोर्टल नंबर 1930 नम्बर पर की. शिकायत के बाद तुरंत 39068 रुपये खाते में वापस आ गये लेकिन 75 हजार रुपये नहीं मिले. मुरथल थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 5 हजार प्रतिशत बढ़ी साइबर अपराध की घटनाएं, जानें 2019 के बाद से कितना बढ़ा क्राइम