ETV Bharat / state

Sonipat Crime News: सोनीपत में पूर्व सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या, चुनावी रंजिश में दिया गया वारदात को अंजाम - सोनीपत में हत्या

Sonipat Crime News सोनीपत के नाहरी गांव में पूर्व सरपंच सुनील की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा भी किया. वहीं, सोनीपत पुलिस ने अभी तक इस पूरे मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है और क्राइम ब्रांच की टीमें उनसे पूछताछ कर रही है. (former sarpanch Murder sonipat)

former sarpanch Murder sonipat Crime News
सोनीपत में पूर्व सरपंच की हत्या
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 6, 2023, 2:23 PM IST

सोनीपत में पूर्व सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या.

सोनीपत: ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया के गांव नाहरी में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव पूर्व सरपंच सुनील को अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. जैसे ही सोनीपत पुलिस को इसकी सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया.

सोनीपत में पूर्व सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या: वहीं, परिजनों का आरोप है कि सुनील की गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों के साथ चुनावी रंजिश थी, जिसके चलते उन्होंने सुनील की हत्या की है. पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर ग्रामीण और परिजनों ने सोनीपत सिविल अस्पताल चौक पर जाम भी लगा दिया. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को समझ कर जाम को खुलवाया.

परिजनों ले किया हंगामा: जानकारी के अनुसार सुनील का गांव के रहने वाले कर्ण और उसके परिवार के साथ चुनावी रंजिश चली आ रही थी, जिसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई थी. मंगलवार देर रात कर्ण और उसके साथियों ने सुनील की उसके घर के बाहर गोलियों से भून कर बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई. वहीं, पुलिस की कार्य प्रणाली से नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने आज सोनीपत सिविल अस्पताल चौक पर जाम लगा दिया.

ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: सोनीपत में नाबालिग लड़की की जबरदस्ती शादी और दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्या है परिजनों का आरोप?: परिजनों का आरोप है कि सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले में जांच नहीं कर रही है. परिजन विजेंद्र कुमार ने बताया कि सरपंच चुनाव के दौरान सुनील ने मौजूदा सरपंच का पक्ष लिया था जिसके चलते कर्ण और उसके साथ ही सुनील से नाराज लग रहे थे और कई बार सुनील को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी और मंगलवार देर रात कर्ण और उसके साथियों ने मिलकर सुनील की हत्या कर दी है. इस हत्या के पीछे गांव के ही रहने वाले कुलदीप ठेकेदार का भी हाथ है.

नाहरी गांव के पूर्व सरपंच सुनील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस ने इस पूरे मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. अभी इस हत्या के पीछे क्या कारण है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. - मुकेश कुमार, एसीपी

ये भी पढ़ें: Honor Killing Case In Sonipat: युवक और युवती की हत्या के दोषियों को उम्रकैद की सजा, सोनीपत कोर्ट ने 25-25 हजार का जुर्माना भी लगाया

सोनीपत में पूर्व सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या.

सोनीपत: ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया के गांव नाहरी में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव पूर्व सरपंच सुनील को अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. जैसे ही सोनीपत पुलिस को इसकी सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया.

सोनीपत में पूर्व सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या: वहीं, परिजनों का आरोप है कि सुनील की गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों के साथ चुनावी रंजिश थी, जिसके चलते उन्होंने सुनील की हत्या की है. पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर ग्रामीण और परिजनों ने सोनीपत सिविल अस्पताल चौक पर जाम भी लगा दिया. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को समझ कर जाम को खुलवाया.

परिजनों ले किया हंगामा: जानकारी के अनुसार सुनील का गांव के रहने वाले कर्ण और उसके परिवार के साथ चुनावी रंजिश चली आ रही थी, जिसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई थी. मंगलवार देर रात कर्ण और उसके साथियों ने सुनील की उसके घर के बाहर गोलियों से भून कर बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई. वहीं, पुलिस की कार्य प्रणाली से नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने आज सोनीपत सिविल अस्पताल चौक पर जाम लगा दिया.

ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: सोनीपत में नाबालिग लड़की की जबरदस्ती शादी और दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्या है परिजनों का आरोप?: परिजनों का आरोप है कि सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले में जांच नहीं कर रही है. परिजन विजेंद्र कुमार ने बताया कि सरपंच चुनाव के दौरान सुनील ने मौजूदा सरपंच का पक्ष लिया था जिसके चलते कर्ण और उसके साथ ही सुनील से नाराज लग रहे थे और कई बार सुनील को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी और मंगलवार देर रात कर्ण और उसके साथियों ने मिलकर सुनील की हत्या कर दी है. इस हत्या के पीछे गांव के ही रहने वाले कुलदीप ठेकेदार का भी हाथ है.

नाहरी गांव के पूर्व सरपंच सुनील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस ने इस पूरे मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. अभी इस हत्या के पीछे क्या कारण है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. - मुकेश कुमार, एसीपी

ये भी पढ़ें: Honor Killing Case In Sonipat: युवक और युवती की हत्या के दोषियों को उम्रकैद की सजा, सोनीपत कोर्ट ने 25-25 हजार का जुर्माना भी लगाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.