सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है. शायद यही वजह है कि बदमाश आए दिन जिले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अपराध का नया मामला सोनीपत के राई विधानसभा क्षेत्र के बढ़मलिक गांव में सामने आया है. गांव में स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक राजेश पर बदमाशों ने तेजधार हथियार से हमला किया है.
सोनीपत में मेडिकल स्टोर संचालक पर हथियार से हमला: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत के बढ़मलिक गांव में बाइक सवार चार बदमाशों ने मार्केट में स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक पर हथियारों से हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक की बेरहमी से पिटाई भी की. हमले में मेडिकल स्टोर संचालक को गंभीर चोटें आईं हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सोनीपत में बदमाशों का तांडव CCTV में कैद: मेडिकल स्टोर संचालक पर हमले की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वारदात के पीछे के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. वहीं, मेडिकल संचालक के परिजनों ने राई पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस: राई थाना प्रभारी महेंद्र कुमार का कहना है 'पीड़ित परिवार की शिकायत पर सोनीपत राई थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर हमला क्यों किया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.'
ये भी पढ़ें: सोनीपत में फिल्मी स्टाइल में 2 बदमाशों ने गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस