सोनीपत: जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोमवार को सोनीपत जिले में कोविड-19 के चार नए पॉजिटिव केस मिले हैं. अब सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 163 हो गया है.
जिला स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त पूनिया ने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चार नए पोजिटिव मामलों में एक महिला और तीन पुरुष संक्रमित पाए गए हैं.
इनमें एक व्यक्ति कुंडली का रहने वाला है, जिसने 23 मई को बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर में सैंपल दिया था. इसकी जांच रिपोर्ट सोमवार को प्राप्त हुई है, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
जिला उपायुक्त पूनिया ने कहा कि एक 38 वर्षीय और एक 25 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 38 वर्षीय युवक देव नगर का निवासी है और दूसरा युवक हलालपुर गांव का है. साथ ही एक 38 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है, जो कि सेक्टर-15 की निवासी है.
जिला उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की अनुपालना करनी चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन करें और मास्क व सैनिटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें.