सोनीपत: शनिवार को सोनीपत में कोरोना वायरस के 164 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. अब जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 7380 हो गया है. जिला उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मरीजों में 54 महिला मरीज भी शामिल हैं.
सोनीपत में कोरोना वायरस के मरीज 85.14 प्रतिशत के रिकवरी रेट के साथ ठीक हो रहे हैं. शनिवार को सोनीपत में 175 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर गए. सोनीपत में अब तक 42 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. जिले में अब कोरोना के 1004 एक्टिव केस हैं.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को हरियाणा में 2691 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इन मरीजों के मिलने के बाद हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 1,08,952 हो गई है. वहीं एक्टिव केस 21682 हो गए हैं.
शनिवार को प्रदेश में 2691 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इनमें सबसे ज्यादा मरीज 360 गुरुग्राम, 290 फरीदाबाद, 220 अंबाला, 164 पानीपत, 162 पंचकूला, 151 हिसार, 149 सोनीपत और 147 रोहतक में मिले.
ये भी पढे़ं- अंबाला से चंडीगढ़ के लिए रोडवेज बस की शुरुआत, रोजाना दौड़ेंगी 5 बसें