सोनीपत: खरखौदा से एक दंपत्ति के कोरोना सैंपल भेजे गए हैं. ये दोनों दिल्ली के अम्बेडकर अस्पताल में सुरक्षाकर्मी थे. कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. नितिन फलस्वाल ने इन दंपत्ति की सैंपल को जांच के लिए सोनीपत भेजा है.
बताया जा रहा है कि ये महिला और उसका पति लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए 2 दिन पहले दिल्ली गए थे. दिल्ली किस रास्ते से गए थे अभी इसका पता नहीं चल पाया है, क्योंकि सोनीपत के सारे बॉर्डर सील है. जैसे ही डॉक्टर फलस्वाल की टीम को इनकी दिल्ली जाने की जानकारी मिली तो तुरंत कर्रवाई करते हुए सोमवार को इन दम्पति और इनके तीन बच्चों को होम क्वारंटाइन किया गया था.
ये भी जानें-गुरुग्राम में आवागमन के लिए नहीं पास की जरूरत, लेकिन रहेगी ये शर्त
मंगलवार की सुबह एहतियात के तौर पर सोनीपत के सामान्य अस्पताल में दोनों को सैम्पलिंग के लिए भेजा गया है.
नितिन फलस्वाल ने बताया कि इसके अलावा मंगलवार को खरखौदा के बरोणा गांव में भी दो व्यक्ति बाहर से आए हैं, इन्हें भी होम क्वारंटाइन किया गया हैं. कोरोना नोडल अधिकारी ने बताया की दुर्भाग्यपूर्ण रहेगा अगर इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिलती है और उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही खरखौदा की प्रताप कॉलोनी को सील किया जाएगा.