सोनीपत: सोनीपत जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ये आंकड़ा 16 तक पहुंच चुका है. गोहाना मंडल में अभी तक कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है.
इसको देखकर सीएमओ ने गोहाना क्षेत्र के सीएससी से तीन डॉक्टरों को डेप्युटेशन पर सोनीपत बुलाया है. जिससे सोनीपत में स्क्रीनिंग और ओपीडी का कार्य नियंत्रण से चलता रहेगा.
3 डॉक्टरों के सोनीपत जाने के बाद गोहाना की 2 लाख 50 हजार से अधिक आबादी वाले गोहाना शहर में दस डॉक्टर ही रह गए हैं, जिसमें चार मोबाइल टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा दे रहे हैं. अब गोहाना क्षेत्र में भी डॉक्टरों की कमी होने से खतरा बढ़ गया है.
गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि सोनीपत के सीएमओ के आदेश पर गोहाना के तीन डॉक्टरों को डेपुटेशन पर सोनीपत भेजा गया है. सोनीपत में बढ़ रहे कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों को देखकर ये फैसला लिया गया है.