ETV Bharat / state

हरियाणा के इस गांव में 4 दिन से है बत्ती गुल, गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम - गोहाना बुटाना गांव बिजली समस्या

सोनीपत के एक गांव में 4 दिन से बिजली की सप्लाई नहीं हो रही थी. जिस वजह से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे जाम (Villagers Jam Highway) कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

gohana Villagers Jam Highway
gohana Villagers Jam Highway
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 3:19 PM IST

सोनीपत: 4 दिनों से बिजली की सप्लाई (Butana Village Electricity Problem) नहीं होने से नाराज बुटाना गांव के ग्रामीणों ने गोहाना से जींद जाने वाले हाईवे को जाम (Villagers Jam Highway) कर दिया. ग्रामीणों ने इस दौरान सरकार और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि बीते 4 दिनों से गांव में बिजली नहीं है. जिस वजह से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और तंग आकर वे हाईवे जाम करने को मजबूर हुए हैं.

जब ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया था तो उस वक्त विधायक जगबीर मलिक भी वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने जाम लगा देख तुरंत गाड़ी रुकवाई और गुस्साए ग्रामीणों से बात की. वहीं जानकारी मिलते ही विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद अधिकारियों और ग्रामीणों में जमकर तू-तू मैं-मैं भी हुई.

ये भी पढ़िए: गोहाना किसान हत्या मामला: मृतक परिजनों को मिलेगी पुलिस सुरक्षा, चार को हथियार रखने का लाइसेंस

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 4 दिन से लगातार बिजली कट रही है. बिजली नहीं होने से पानी की मोटर नहीं चल रही है. जिस वजह से पीने के पानी की भी समस्या हो रही है. इसके अलावा मच्छर भी परेशान कर रहे हैं. साथ ही पशुओं का चारा काटने भी दिक्कत आ रही है. गुस्साए ग्रामीणों को विधायक और अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.

ये भी पढ़िए: हरियाणा: सेना भर्ती रद्द होने पर विरोध प्रदर्शन, सचिवालय के सामने बैठकर युवाओं ने जताया विरोध

सोनीपत: 4 दिनों से बिजली की सप्लाई (Butana Village Electricity Problem) नहीं होने से नाराज बुटाना गांव के ग्रामीणों ने गोहाना से जींद जाने वाले हाईवे को जाम (Villagers Jam Highway) कर दिया. ग्रामीणों ने इस दौरान सरकार और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि बीते 4 दिनों से गांव में बिजली नहीं है. जिस वजह से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और तंग आकर वे हाईवे जाम करने को मजबूर हुए हैं.

जब ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया था तो उस वक्त विधायक जगबीर मलिक भी वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने जाम लगा देख तुरंत गाड़ी रुकवाई और गुस्साए ग्रामीणों से बात की. वहीं जानकारी मिलते ही विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद अधिकारियों और ग्रामीणों में जमकर तू-तू मैं-मैं भी हुई.

ये भी पढ़िए: गोहाना किसान हत्या मामला: मृतक परिजनों को मिलेगी पुलिस सुरक्षा, चार को हथियार रखने का लाइसेंस

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 4 दिन से लगातार बिजली कट रही है. बिजली नहीं होने से पानी की मोटर नहीं चल रही है. जिस वजह से पीने के पानी की भी समस्या हो रही है. इसके अलावा मच्छर भी परेशान कर रहे हैं. साथ ही पशुओं का चारा काटने भी दिक्कत आ रही है. गुस्साए ग्रामीणों को विधायक और अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.

ये भी पढ़िए: हरियाणा: सेना भर्ती रद्द होने पर विरोध प्रदर्शन, सचिवालय के सामने बैठकर युवाओं ने जताया विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.