सोनीपत: 4 दिनों से बिजली की सप्लाई (Butana Village Electricity Problem) नहीं होने से नाराज बुटाना गांव के ग्रामीणों ने गोहाना से जींद जाने वाले हाईवे को जाम (Villagers Jam Highway) कर दिया. ग्रामीणों ने इस दौरान सरकार और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि बीते 4 दिनों से गांव में बिजली नहीं है. जिस वजह से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और तंग आकर वे हाईवे जाम करने को मजबूर हुए हैं.
जब ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया था तो उस वक्त विधायक जगबीर मलिक भी वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने जाम लगा देख तुरंत गाड़ी रुकवाई और गुस्साए ग्रामीणों से बात की. वहीं जानकारी मिलते ही विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद अधिकारियों और ग्रामीणों में जमकर तू-तू मैं-मैं भी हुई.
ये भी पढ़िए: गोहाना किसान हत्या मामला: मृतक परिजनों को मिलेगी पुलिस सुरक्षा, चार को हथियार रखने का लाइसेंस
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 4 दिन से लगातार बिजली कट रही है. बिजली नहीं होने से पानी की मोटर नहीं चल रही है. जिस वजह से पीने के पानी की भी समस्या हो रही है. इसके अलावा मच्छर भी परेशान कर रहे हैं. साथ ही पशुओं का चारा काटने भी दिक्कत आ रही है. गुस्साए ग्रामीणों को विधायक और अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: सेना भर्ती रद्द होने पर विरोध प्रदर्शन, सचिवालय के सामने बैठकर युवाओं ने जताया विरोध