ETV Bharat / state

सोनीपत-बहादुरगढ़ स्टेट हाइवे पर जमा हुआ गंदा पानी, कांवड़ियों ने बताया अपमान

सोनीपत-बहादुरगढ़ स्टेट हाइवे पर गंदा पानी जमा हो गया है. जिससे कांवड़ियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने बारिश के जमा गंदे पानी में धान की रोपाई कर अनूठा विरोध प्रदर्शन भी किया.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 12:02 PM IST

सोनीपत: सोनीपत-बहादुरगढ़ स्टेट हाइवे से कांवड़ियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. कांवड़ियों ने इसे अपनी कांवड़ का अपमान तक बता दिया है.

सोनीपत-बहादुरगढ़ स्टेट हाइवे पर जमा हुआ गंदा पानी

कांवड़ियों का कहना है कि कांवड़ को गंदा पानी लग रहा है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि पूरे रास्ते में कहीं भी इतना ज्यादा खराब रोड नहीं मिला है. वहीं अभी डाक कांवड़ियों का आना बाकी है. जिन्हें इस रास्ते से जाना बहुत मुश्किल हो सकता है. वहीं स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क पर धान की रोपाई भी की.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: हुड्डा की बैठक में फैसला, 18 अगस्त को रोहतक से होगा चुनावी शंखनाद

बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे महज 1 साल पहले 9 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद ही रोड टूटना शुरू हो गया. जिसकी तरफ सरकारी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

हालांकि सरकार की तरफ से इसे दोबारा बनाने के आदेश चंडीगढ़ से पास हो चुके हैं, लेकिन इसे बनाने का कार्य भी शरू नहीं हुआ है, जिसकी वजह से अब कांवड़ियों का इस रोड से जाना भी मुश्किल हो गया है.

सोनीपत: सोनीपत-बहादुरगढ़ स्टेट हाइवे से कांवड़ियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. कांवड़ियों ने इसे अपनी कांवड़ का अपमान तक बता दिया है.

सोनीपत-बहादुरगढ़ स्टेट हाइवे पर जमा हुआ गंदा पानी

कांवड़ियों का कहना है कि कांवड़ को गंदा पानी लग रहा है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि पूरे रास्ते में कहीं भी इतना ज्यादा खराब रोड नहीं मिला है. वहीं अभी डाक कांवड़ियों का आना बाकी है. जिन्हें इस रास्ते से जाना बहुत मुश्किल हो सकता है. वहीं स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क पर धान की रोपाई भी की.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: हुड्डा की बैठक में फैसला, 18 अगस्त को रोहतक से होगा चुनावी शंखनाद

बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे महज 1 साल पहले 9 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद ही रोड टूटना शुरू हो गया. जिसकी तरफ सरकारी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

हालांकि सरकार की तरफ से इसे दोबारा बनाने के आदेश चंडीगढ़ से पास हो चुके हैं, लेकिन इसे बनाने का कार्य भी शरू नहीं हुआ है, जिसकी वजह से अब कांवड़ियों का इस रोड से जाना भी मुश्किल हो गया है.


---------- Forwarded message ---------
From: lajpat studio <lajpatstudio@gmail.com>
Date: Sun, 28 Jul 2019
Subject: rai news feed&script from lajpat kumar
To: Haryana News <harnews@gmail.com>





rai न्यूज़।       28-07-19रविवार
रिपोर्टर-lajpat kumar
स्लग-कावड़िया रोड प्रॉब्लम न्यूज़

सावन के महीने में कावड़ियों का आना जारी

सुविधाओं के नाम पर सोनीपत में फिर निकला दम

सोनीपत बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे से कावड़ियों का आना जाना हुआ मुश्किल

हाइवे पर भरा है गंदा पानी, कावड़ियों ने कहा हो रहा हमारी कावड़ का अपमान

स्थानीय लोगो ने विरोध में सड़क पर लगाये धान

एंकर-सावन के महीने में कावड़ियों का आना जारी है..वही सोनीपत में एक बार फिर कावड़ियों को दी जानी वाली सुविधाओं का दम निकला है..सोनीपत बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे से कावड़ियों का आना जाना  मुश्किल हो गया है..कावड़ियों ने इसे अपनी कावड़ का अपमान तक बता दिया है..कावड़ियों का कहना है कि कावड़ को गंदा पानी लग रहा है..सरकार को देना  इस पर ध्यान देेेे कर बनवाना चाहिए.. क्योंकि पूरे रास्ते में कहीं भी इतना ज्यादा खराब रोड नहीं मिला है.. वहीं अभी डाक कावड़ियो का आना बाकी  है ..जिन्हें इस रास्तेेेे से जाना बहुत मुश्किल हो सकता है..वही स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क पर धान भी लगाए है...
वीओ-1- बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे महज 1 साल पहले 9 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ था.. लेकिन कुछ समय बाद ही रोड टूटना शुरू हो गया... जिसकी तरफ सरकारी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.. हालांकि सरकार की तरफ से दोबारा बनाने के आदेश चंडीगढ़ से पास हो चुके हैं... लेकिन इसे बनाने का कार्य भी शरू नहीं हुआ है.. जिसकी वजह से अब कावड़ियों का इस रोड से जाना भी मुश्किल हो गया है... कावड़ियों का कहना है कि यहां से कावड़ का अपमान है ..क्योंकि गंदा पानी कावड़ लग रहा है ..वही अभी डाक कावड़ आनी बाकी है.. जिनके लिए जाना बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकता है.. सरकार को जल्द से जल्द ध्यान देकर बनवाना चाहिए..
बाइट-बलवान,सूरज,दिनेश-कावड़िया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.