सोनीपत: अन्नदाता की फसलों के लिए तमाम सरकारें चिंता जाहिर कर चुकी हैं. किसानों को उनकी फसलों को समेटने में किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसके लिए सरकारें लगातार प्रयासरत हैं.
लॉकडाउन में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए. इसके लिए किसानों को विशेष रियायतें भी दी गयी हैं. किसान भी अपनी फसलों को मुकाम तक पहुंचाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं.
कृषि उपकरण वर्कशॉप को रियायत
लॉकडाउन में किसानों को दी गई विशेष सुविधाओं में कृषि उपकरण रिपेयर करवानी वाली वर्कशॉप को खोलना भी है. एक तरफ जहां इन वर्कशॉप वालों को रोजगार मिल रहा है.
वहीं दूसरी तरफ किसानों को भी खेतों में काम करने वाले उपकरणों की रिपेयरिंग करने में दिक्कत नहीं हो रही है. ट्रैक्टर, कम्बाईन जसी तमाम उपकरण ठीक करवाने के लिए किसान वर्कशॉप पर पहुंच रहे हैं.
किसानों को मिल रहा लाभ
किसानों के हितों के लिए उठाए गए ये कदम सराहनीय साबित हो रहे हैं. किसान की सरसों और गेहूं की फसल इस वक्त पक कर तैयार है, किसान भी अपनी दिन-रात की कड़ी मेहनत के बाद तैयार की गई फसल को मंडी में जल्द से जल्द पहुंचाना चाहता है, ताकि उसे उसका मेहनताना मिल सके. जिससे अन्नदाता अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में लॉकडाउन से बढ़ी परेशानी, मैकेनिक से लेकर ग्राहक तक हर कोई परेशान