सोनीपत: दिल्ली एनसीआर से सटे जिले लगातार कोरोनावायरस की चपेट में एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. सोनीपत में पिछले 24 घंटे में 135 नए मामले सामने आए जिसके बाद सोनीपत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 11912 पर पहुंच गया. जिसके चलते अब जिला प्रशासन कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगातार एहतियाती कदम उठा रहा है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सोनीपत के एसडीएम विजय मलिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 135 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं सरकार ने स्कूल और कॉलेज खोलने के आदेश जारी किए हैं. आदेश के अनुसार स्कूल और कॉलेजों को खोला जा रहा है.
बारीकी से नजर बनाया हुआ है- एसडीएम
विजय मलिक ने कहा कि ताजा हालात को देखते सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर जिला प्रशासन बनाए हुए हैं ताकि कोई भी गड़बड़ी ना हो सके. उसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले सीमा पर भी हम नजर बनाए हुए हैं अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई हैं.
अब तक 56 मरीज गवां चुके हैं जान
अगर हम सोनीपत के कोरोनावायरस के आंकड़ों की बात करें तो अभी तक सोनीपत स्वास्थ्य विभाग दो लाख से ऊपर करोना के सैंपल ले चुका है और इसमें से 11,912 करोना संक्रमित मरीज निकल कर सामने आए हैं, जबकि 56 मरीज अपनी जान भी करोना ना से गवां चुके हैं.
ये भी पढ़ें- स्कूलों में पैर पसार रहा है कोरोना, फरीदाबाद में मिले 7 छात्र और 6 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव