सोनीपतः गोहाना के खानपुर पीजीआई में सभी पुराने फायर सिलेंडर को उतार कर उनको रिफिल करने के लिए भेजा गया है. जिनकी संख्या करीबन 423 हैं, कई बार खानपुर पीजीआई में आग की घटना को देखते हुए इनको लगाया गया था. लेकिन फायर सिलेंडर एक्सपायर हो गए थे. जिनको रिफिल करने के लिए भेजा गया है.
खानपुर पीजीआई के फायर अफसर भीम सिंह ने बताया कि कई बार फायर सिलेंडर की जरूरत पड़ चुकी है. कुछ इनमें खाली भी पड़े थे और कुछ की डेट एक्सपायर हो चुकी थी.
सिलेंडर्स की टोटल संख्या टोटल 423 है. इनको रोहतक और सोनीपत एजेंसियों में भेजा गया है और वो जल्द ही रिफिल होकर वापस आ जाएंगे और प्रत्येक वॉर्ड में इनको लगा दिया जाएगा. ताकि आग जैसी घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज