ETV Bharat / state

सोनीपतः रिफिल करने के लिए भेजे गए खानपुर पीजीआई के 423 सिलेंडर - गोहाना न्यूज

खानपुर पीजीआई के फायर अफसर भीम सिंह ने बताया कि कई बार फायर सिलेंडर की जरूरत पड़ चुकी है. कुछ इनमें खाली भी पड़े थे और कुछ की डेट एक्सपायर हो चुकी थी.

Sonepat
Sonepat
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 2:45 PM IST

सोनीपतः गोहाना के खानपुर पीजीआई में सभी पुराने फायर सिलेंडर को उतार कर उनको रिफिल करने के लिए भेजा गया है. जिनकी संख्या करीबन 423 हैं, कई बार खानपुर पीजीआई में आग की घटना को देखते हुए इनको लगाया गया था. लेकिन फायर सिलेंडर एक्सपायर हो गए थे. जिनको रिफिल करने के लिए भेजा गया है.

खानपुर पीजीआई के फायर अफसर भीम सिंह ने बताया कि कई बार फायर सिलेंडर की जरूरत पड़ चुकी है. कुछ इनमें खाली भी पड़े थे और कुछ की डेट एक्सपायर हो चुकी थी.

सोनीपतः रिफिल करने के लिए भेजे गए खानपुर पीजीआई के 423 सिलेंडर

सिलेंडर्स की टोटल संख्या टोटल 423 है. इनको रोहतक और सोनीपत एजेंसियों में भेजा गया है और वो जल्द ही रिफिल होकर वापस आ जाएंगे और प्रत्येक वॉर्ड में इनको लगा दिया जाएगा. ताकि आग जैसी घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके.

ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज

सोनीपतः गोहाना के खानपुर पीजीआई में सभी पुराने फायर सिलेंडर को उतार कर उनको रिफिल करने के लिए भेजा गया है. जिनकी संख्या करीबन 423 हैं, कई बार खानपुर पीजीआई में आग की घटना को देखते हुए इनको लगाया गया था. लेकिन फायर सिलेंडर एक्सपायर हो गए थे. जिनको रिफिल करने के लिए भेजा गया है.

खानपुर पीजीआई के फायर अफसर भीम सिंह ने बताया कि कई बार फायर सिलेंडर की जरूरत पड़ चुकी है. कुछ इनमें खाली भी पड़े थे और कुछ की डेट एक्सपायर हो चुकी थी.

सोनीपतः रिफिल करने के लिए भेजे गए खानपुर पीजीआई के 423 सिलेंडर

सिलेंडर्स की टोटल संख्या टोटल 423 है. इनको रोहतक और सोनीपत एजेंसियों में भेजा गया है और वो जल्द ही रिफिल होकर वापस आ जाएंगे और प्रत्येक वॉर्ड में इनको लगा दिया जाएगा. ताकि आग जैसी घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके.

ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज

Intro:खानपुर पीजीआई में 423 फायर सिलेंडर को रिफिल करने के लिए भेजा गया


Body:गोहाना के खानपुर पीजीआई में आज सभी पुराने फायर सिलेंडर उतार कर उनको रिफिल करने के लिए अतिथियों के पास भेज दिया गया है जिनकी संख्या करीबन 423 है कई बार खानपुर पीजीआई में आगकी घटना को देखते हुए इनको लगाया गया था लेकिन फायर सिलेंडर एक्सपायर हो गए थे जिनको रिफिल करने के लिए भेजा गया है



Conclusion:खानपुर पीजीआई फायर ऑफिसर भीम सिंह ने बताया कि कई बार फायर सिलेंडर की जरूरत पड़ चुकी है कुछ इनमें खाली भी पढ़े थे और कुछ फर्श लेंड्रो की एक्सपायरी डेट भी हो चुकी थी जिनकी संख्या टोटल 423 फायर सिलेंडर है इनको रोहतक और सोनीपत एजेंसियों में भेजा गया है जल्द ही रिफ्लो कर वापस आ जाएंगे और प्रत्येक वार्ड में इनको लगा दिया जाएगा ताकि आग जैसी घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके

बाइक भीम सिंह फायर ऑफिसर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.