ETV Bharat / state

गोहाना की छोरी ने ओलंपियन साक्षी मलिक को दी पटखनी, जानिए कौन हैं वो - एशियाई चैम्पियनशिप के ट्रायल में हारी साक्षी मलिक

साक्षी मलिक को हराने वाली सोनम मलिक सोनिपत जिले के गोहाना की रहने वाली हैं. सोनम 12 साल की उम्र से पहलवानी कर रही हैं और जूनियर कुश्ती में दो गोल्ड और एक कांस्य पदक वर्ल्ड केडिट में भारत के लिए ला चुकी हैं.

sonam malik defeated sakshi malik i
गोहाना की छोरी ने ओलंपियन साक्षी मलिक को पछाड़ा
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 1:06 PM IST

सोनीपत: देश के लिए खेलने का सपना हर एक खिलाड़ी देखता है और हर किसी का ये सपना साकार हो जाए ये संभव नहीं है. गोहाना की रहने वाली पहलवान सोनम मलिक अपने इसी सपने के और नजदीक पहुंच गई है. वो भी ओलंपिक में मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक को हराकर.

सोनम ने साक्षी मलिक को दी पटखनी
साक्षी मलिक को हराने वाली सोनम मलिक गोहाना के मदीना गांव की रहने वाली हैं. सोनम ने लखनऊ में चल रहे एशियाई चैंपियनशिप के ट्रायल में 62 किलोग्राम वर्ग में साक्षी मलिक को पटखनी दी. उन्होंने साक्षी को 10-11 से हराया है.

साक्षी को दी 10-11 से मात
सोनम मलिक को पहले दौर में अनुभवी पहलवानों से भिड़ना था, लेकिन सोनम ने हिम्मत नहीं हारी. पहले सोनम का मुकाबला साक्षी मलिक से हुआ. उनको 10-11 से हराने के बाद फाइनल राउंड में सोनम ने राधिका को भी 4-1 से हराकर 62 किग्रा वर्ग में भारतीय टीम में जगह बनाई.

सोनम ने ओलंपिक पदकधारी साक्षी मलिक को हराकर उलटफेर किया

बेहतर प्रदर्शन करने में नाकामयाब हुई साक्षी
बता दें कि साक्षी मलिक 58 भार वर्ग में देश के लिए ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं. पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी वो पहले ही राउंड में हार गई थीं. इसके बाद वो रेपचेज में भी कमाल नहीं कर पाईं और बिना मेडल लिए ही देश लौटी थी.इसके बाद रेसलिंग फेडरेशन ने उनसे इस प्रदर्शन पर सवाल किया जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था

वहीं साक्षी मलिक को हराने वाली विजेता पहलवान सोनम मलिक रोम में 15 से 18 जनवरी तक चलने वाली पहली रैंकिंग सीरीज में भाग लेंगी. जिसके बाद वो नई दिल्ली में 18 से 23 जनवरी तक होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी. अगर सोनम इन दोनों प्रतियोगिताओं में पदक जीत लेती हैं तो वो 27 से 29 मार्च तक जियान में होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

पहले भी भारत के लिए गोल्ड जीत चुकी हैं सोनम
सोनम मलिक ने कहा कि उन्होंने ट्रायल में साक्षी मलिक को हराया है. इससे उनके मनोबल में इजाफा हुआ है. वो पहले जूनियर कुश्ती लड़ती थी. जिसमें वह दो गोल्ड जीत चुकी हैं. सोनम ने बताया कि वह टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में मेडल जितने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं.

जानिए सोनम मलिक के बारे में
साक्षी मलिक को हराने वाली सोनम मलिक सोनीपत जिले के गोहाना की रहने वाली हैं. वह 12 साल की उम्र से पहलवानी कर रही हैं और जूनियर कुश्ती में दो गोल्ड और एक कांस्य पदक भारत के लिए ला चुकी हैं. अब 18 साल की होते ही उन्होंने लखनऊ में चल रहे एशियाई चैंपियनशिप के ट्रायल में 62 किलोग्राम भार वर्ग में 10 -11 से हराया है.

सोनीपत: देश के लिए खेलने का सपना हर एक खिलाड़ी देखता है और हर किसी का ये सपना साकार हो जाए ये संभव नहीं है. गोहाना की रहने वाली पहलवान सोनम मलिक अपने इसी सपने के और नजदीक पहुंच गई है. वो भी ओलंपिक में मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक को हराकर.

सोनम ने साक्षी मलिक को दी पटखनी
साक्षी मलिक को हराने वाली सोनम मलिक गोहाना के मदीना गांव की रहने वाली हैं. सोनम ने लखनऊ में चल रहे एशियाई चैंपियनशिप के ट्रायल में 62 किलोग्राम वर्ग में साक्षी मलिक को पटखनी दी. उन्होंने साक्षी को 10-11 से हराया है.

साक्षी को दी 10-11 से मात
सोनम मलिक को पहले दौर में अनुभवी पहलवानों से भिड़ना था, लेकिन सोनम ने हिम्मत नहीं हारी. पहले सोनम का मुकाबला साक्षी मलिक से हुआ. उनको 10-11 से हराने के बाद फाइनल राउंड में सोनम ने राधिका को भी 4-1 से हराकर 62 किग्रा वर्ग में भारतीय टीम में जगह बनाई.

सोनम ने ओलंपिक पदकधारी साक्षी मलिक को हराकर उलटफेर किया

बेहतर प्रदर्शन करने में नाकामयाब हुई साक्षी
बता दें कि साक्षी मलिक 58 भार वर्ग में देश के लिए ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं. पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी वो पहले ही राउंड में हार गई थीं. इसके बाद वो रेपचेज में भी कमाल नहीं कर पाईं और बिना मेडल लिए ही देश लौटी थी.इसके बाद रेसलिंग फेडरेशन ने उनसे इस प्रदर्शन पर सवाल किया जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था

वहीं साक्षी मलिक को हराने वाली विजेता पहलवान सोनम मलिक रोम में 15 से 18 जनवरी तक चलने वाली पहली रैंकिंग सीरीज में भाग लेंगी. जिसके बाद वो नई दिल्ली में 18 से 23 जनवरी तक होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी. अगर सोनम इन दोनों प्रतियोगिताओं में पदक जीत लेती हैं तो वो 27 से 29 मार्च तक जियान में होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

पहले भी भारत के लिए गोल्ड जीत चुकी हैं सोनम
सोनम मलिक ने कहा कि उन्होंने ट्रायल में साक्षी मलिक को हराया है. इससे उनके मनोबल में इजाफा हुआ है. वो पहले जूनियर कुश्ती लड़ती थी. जिसमें वह दो गोल्ड जीत चुकी हैं. सोनम ने बताया कि वह टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में मेडल जितने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं.

जानिए सोनम मलिक के बारे में
साक्षी मलिक को हराने वाली सोनम मलिक सोनीपत जिले के गोहाना की रहने वाली हैं. वह 12 साल की उम्र से पहलवानी कर रही हैं और जूनियर कुश्ती में दो गोल्ड और एक कांस्य पदक भारत के लिए ला चुकी हैं. अब 18 साल की होते ही उन्होंने लखनऊ में चल रहे एशियाई चैंपियनशिप के ट्रायल में 62 किलोग्राम भार वर्ग में 10 -11 से हराया है.

Intro:ओलिंपिक मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक को गोहाना के गांव मदीना की सोनम मलिक ने दी पटखनी,साक्षी मलिक को ट्रायल्स में सोनम मलिक से मिली हार
Body:गोहाना के गांव मदीना की रहने वाली और दो बार की विश्व कैडेट चैंपियन सोनम मलिक ने शनिवार को रियो ओलिंपिक ब्रॉन्ज पदकधारी साक्षी मलिक को लखनऊ में चल रहे एशियाई चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल में 62 किग्रा वर्ग में 10 -11 से हारा दिया ,सोनम मलिक पहले दौर में अनुभवी पहलवानों से भिड़ना था लेकिन दोनों ने साहसिक प्रदर्शन किया। फाइनल दौर में सोनम ने राधिका को 4-1 से हराकर 62 किग्रा वर्ग में भारतीय टीम में जगह बनायी। साक्षी मलिक लंबे समय से प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रही हैं। पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह पहले ही राउंड में हार गई थी। इसके बाद वह रेपचेज में भी कमाल नहीं कर पाईं और बिना मेडल के देश लौटीं थी। इसके बाद रेसलिंग फेडरेशन ने उनसे इस प्रदर्शन पर सवाल किया जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। विजेता पहलवान सोनम मलिक रोम में 15 से 18 जनवरी तक चलने वाली पहली रैंकिंग सीरीज में भाग लेंगी जिसके बाद ये नयी दिल्ली में 18 से 23 जनवरी तक होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप में शिरकत करेंगी। अगर ये पहलवान इन दोनों प्रतियोगिताओं में पदक जीत लेती हैं तो 27 से 29 मार्च तक जियान में होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Conclusion:
वी ओ 1 सोनम मलिक ने कहा कि उसने ट्रायल में साक्षी मलिक को हराया है उसे बहुत अच्छा लग रहा है वह पहले जूनियर कुश्ती लड़ती थी उसके दो गोल्ड भी आए। वह टोकियो में होने वाले ओलंपिक में मैडल जितना लक्ष्य है।वहीं सोनम के पिता राजेन्द्र मलिक ने बताया कि वह छोटी थी यह अखाड़े में आती थी तभी से इसे कुश्ती शौक हो गया। इसने बहुत मेहनत की है। उसका सपना ओलंपिक में मैडल जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करना है।वहीं अभी ट्रायल में साक्षी को हराया है वह आगे भी अच्छा करेगी।
बाइट सोनम मलिक महिला पहलवान
बाइट राजेन्द्र मलिक पिता सोनम

सोनम मलिक 12 साल की उम्र से ही दंगल में कदम रखा और जी तोड़ मेहनत का रंग ऐसा आया की 17 साल की उम्र में अब दो गोल्ड और एक कस्य मैडल वर्ल्ड केडिट में इतिहास रचते हुए पहली भारतीय महिला पहवान बन गई थी और अब 18 साल की होते ही रियो ओलिंपिक ब्रॉन्ज पदकधारी साक्षी मलिक को लखनऊ में चल रहे एशियाई चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल में 62 किग्रा वर्ग में 10 -11 से हारा दिया सोनम की इस उपलब्धि से सोनम के माता पिता के साथ साथ पुरे गांव में खुसी है आगे भी इसी तरहे खेलते हुए अपने गांव के साथ साथ अपने देश का नाम रोशन करे

Last Updated : Jan 6, 2020, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.