सोनीपतः बरोदा विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से 280 बूथों पर वोटिंग जारी है. जिसके मद्देनजर मतदान केंद्रों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. कोरोना संक्रमण के बीच भी मतदान केंद्रों पर मतदाता भारी संख्या में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं. ताजा तस्वीरें भैंसवाल कलां से हमारे सामने आई है. जहां एक बेटा अपने बुजुर्ग पिता को कंधे पर बिठाकर वोट डलवाने पहुंचा है. तो वहीं एक बेटा अपनी 95 वर्षीय मां को लेकर मतदान केंद्र पहुंचा
सोनीपत की बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. लोग अपने घरों से निकल अपना नया विधायक चुनने में जुटे हुए हैं. सुबह से ही मतदान के लिए लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई. मतदान में महिलाएं भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. वहीं बुजुर्गों में भी भारी जोश देखने को मिल रहा है. बरोदा के एक बुजुर्ग मतदाता को वोट डलवाने के लिए उनका बेटा कंधे पर बिठाकर पिता को वोट डलवाने पोलिंग बूथ पहुंचा.
बरोदा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए है. सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को वोट डालने दिया जा रहा है. बता दें कि बरोदा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कुल 1.80 लाख मतदाता सात निर्दलीय सहित 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिसका फैसला 10 नवंबर को सामने आएगा.
ये भी पढ़ें: जानें, क्यों घुट रहा दिल्ली-एनसीआर का दम व कब मिलेगी इससे निजात ?