सोनीपत: मंगलवार को सोनीपत कुंडली थाना पुलिस पर शरारती तत्वों ने हमला कर दिया. पुलिस पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला किया गया. इस हमले में कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार समेत कई पुलिस कर्मचारियों के घायल होने की खबर है.
मिली जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री नंबर-349 के बाहर हुआ. पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि फैक्ट्री के बाहर झगड़ा हो रहा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन यहां पुलिस पर ही कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में सर्व कर्मचारी संघ और पुलिस के बीच टकराव, कई प्रदर्शनकारी घायल
ऐसी भी खबर है कि शरारती तत्वो ने पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश की. वहीं एक मामले की जांच फाइल भी शरारती तत्व लेकर फरार हो गए. अब इस पूरी घटना की वीडियो भी सामने आई है. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी राव वीरेंद्र ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि फैक्ट्री नंबर-349 के सामने कुछ शरारती तत्व इकट्ठा हो रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची. एसएचओ रवि कुमार और कई पुलिसकर्मियों पर शरारती तत्वों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया. पुलिस के हथियार भी शरारती तत्वों ने छीनने की कोशिश की और एक मुकदमें से जुड़ी हुई फाइल भी शरारती तत्व छीनकर फरार हो गए. इस पूरे मामले में हम कार्रवाई कर रहे हैं.