सोनीपत: गोहाना नागरिक अस्पताल में मेडिसिन काउंटर के सामने 1 मीटर की दूरी पर प्रतिदिन सोशल डिस्टेंस के लिए गोल घेरे बनाए जा रहे हैं. कोरोना वायरस से कोई संक्रमण न फैले इसको लेकर प्रतिदिन कर्मचारियों की ड्यूटी आते ही सबसे पहले सोशल डिस्टेंस बनवाने के लिए यहां पर गोले बनाए जाते हैं, ताकि मरीज इन में खड़े होकर दवाई ले सकें.
गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ ने सख्त निर्देश दिए हुए हैं. डॉक्टर कर्मवीर सिंह ने बताया कि आम जनता कोरोना वायरस को लेकर तो जागरुक हो चुकी है, लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए मेडिसन काउंटर के सामने प्रतिदिन गोल घेरे बनवाए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि आम जनता को बताया जा रहा है कि इसके अंदर खड़े होकर ही काउंटर से दवाई मिलेगी. वहां पर एक कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए ये किया गया है.