सोनीपत: हरियाणा में लगातार कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. अगर बात सोनीपत की करें तो यहां भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. साथ ही यहां कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. बीती रात एक महिला कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की बीती शाम मौत हो गई है. जिसके बाद सोनीपत जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6 हो चुकी है. उपायुक्त पूनिया ने कहा कि 42 साल की मृतक महिला उमेदगढ़ गांव की रहने वाली थी. उससे पहले रामनगर की एक 45 वर्षीय महिला की भी कोरोना वायरस से मौत हुई है.
उपायुक्त ने बताया कि जिन 6 मरीजों की कोरोना से जिले में मौत हुई है. उनमें एक पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. बता दें कि हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है.
गुरुवार को प्रदेश में 389 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5968 हो गई है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 3644 हो गई है.
ये भी पढ़िए: गुरुवार को हरियाणा में कोरोना का कहर, 389 नए केस और 12 की मौत
अगर बात सोनीपत की करें तो यहां कोरोना वायरस के कुल 502 मरीज हैं, जबकि 278 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा सोनीपत में अबतक कोरोना से 6 लोगों की जान जा चुकी है.