ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर गांव वाले बनाम किसान! हाईवे खाली करने की मांग - sonipat farmers protest

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में जो हिंसा हुई उसका असर अब किसान आंदोलन पर पड़ता नजर आ रहा है. गुरुवार को सिंघु बॉर्डर पर कुछ गांव वाले इकट्ठा हुए और किसान आंदोलन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तुरंत हाईवे को खाली किया जाए.

singhu border villagers protest against farmers
singhu border villagers protest against farmers
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 3:22 PM IST

चंडीगढ़/सोनीपत: गुरुवार को सिंघु बॉर्डर पर आस-पास के कुछ गांव वाले इकट्ठा हो गए. गांव वालों ने सिंघु बॉर्डर को खाली करने की मांग रखी. इस दौरान ग्रामीणों ने 'सिंघु बॉर्डर खाली करो' के नारे लगाए. जिसके बाद से ही प्रशासन अलर्ट हो गया है. आंदोलन स्थल (सिंघु बॉर्डर) पर पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है.

लाल किले में हुई हिंसा को लेकर गांव वालों में नाराजगी दिखी. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि तुरंत हाइवे खाली किया जाए. किसान आंदोलन के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में हिंदू सेना संगठन और स्थानीय नागरिक थे, जो तिरंगे के साथ आए थे.

सिंघु बॉर्डर पर गांव वाले VS किसान, हाईवे खाली करने की मांग

ये भी पढे़ं- दिल्ली उपद्रव के बाद कैथल SP की सख्ती, दिए दंगाइयों से सख्ती से निपटने के आदेश

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लाल किले में तिरंगे का अपमान किया गया, जो हम लोग नहीं सहेंगे. हम अभी तक यहां प्रदर्शन कर रहे किसानों की मदद कर रहे थे, लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन जो घटना हुई उससे वो काफी नाराज हैं.

गांव वाले VS किसान

जब गावंवालों की ओर से यहां पर प्रदर्शन किया गया, तो किसान प्रदर्शनकारियों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी. किसानों की ओर से जय जवान-जय किसान के नारे लगाए गए. एक वक्त ऐसा मौका भी आया, जब नारेबाजी करने वाले दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.

ये भी पढे़ं- पानीपत टोल प्लाजा पर पुलिस की सख्ती, हटवाए गए किसानों के टेंट

चंडीगढ़/सोनीपत: गुरुवार को सिंघु बॉर्डर पर आस-पास के कुछ गांव वाले इकट्ठा हो गए. गांव वालों ने सिंघु बॉर्डर को खाली करने की मांग रखी. इस दौरान ग्रामीणों ने 'सिंघु बॉर्डर खाली करो' के नारे लगाए. जिसके बाद से ही प्रशासन अलर्ट हो गया है. आंदोलन स्थल (सिंघु बॉर्डर) पर पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है.

लाल किले में हुई हिंसा को लेकर गांव वालों में नाराजगी दिखी. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि तुरंत हाइवे खाली किया जाए. किसान आंदोलन के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में हिंदू सेना संगठन और स्थानीय नागरिक थे, जो तिरंगे के साथ आए थे.

सिंघु बॉर्डर पर गांव वाले VS किसान, हाईवे खाली करने की मांग

ये भी पढे़ं- दिल्ली उपद्रव के बाद कैथल SP की सख्ती, दिए दंगाइयों से सख्ती से निपटने के आदेश

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लाल किले में तिरंगे का अपमान किया गया, जो हम लोग नहीं सहेंगे. हम अभी तक यहां प्रदर्शन कर रहे किसानों की मदद कर रहे थे, लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन जो घटना हुई उससे वो काफी नाराज हैं.

गांव वाले VS किसान

जब गावंवालों की ओर से यहां पर प्रदर्शन किया गया, तो किसान प्रदर्शनकारियों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी. किसानों की ओर से जय जवान-जय किसान के नारे लगाए गए. एक वक्त ऐसा मौका भी आया, जब नारेबाजी करने वाले दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.

ये भी पढे़ं- पानीपत टोल प्लाजा पर पुलिस की सख्ती, हटवाए गए किसानों के टेंट

Last Updated : Jan 28, 2021, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.