सोनीपत: जिला उपायुक्त का कार्यभार संभालने के बाद श्यामलाल पुनिया ने अपने कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मामलों की विस्तृत जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
बता दें कि चरखी दादरी से स्थानांतरित होकर आए श्यामलाल पुनिया ने सोनीपत में जिला उपायुक्त का पदभार संभाला है. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया. उन्होंने विशेष रूप से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेते हुए कुछ जरूरी निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने बताया कि कार्य स्थल पर अधिकारी और कर्मचारी मास्क अवश्य लगाए. साथ ही व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े लोग भी मास्क का प्रयोग जरूर करें. और नियमित रूप से सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें. इस दौरान उपायुक्त श्यामलाल पुनिया ने लॉकडाउन को लेकर सोनीपत जिला की स्थिति की समीक्षा भी की.
उपायुक्त ने कोरोना के कहर को देखते हुए जिले से बाहर नौकरी और व्यापार के लिए आने-जाने वाले लोगों की जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही व्यापारिक गतिविधियों की भी जांच कर वहां जिला प्रशासन के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा.
ये भी पढ़िए: ना खाना, ना पानी, मीलों का पैदल सफर, ये तस्वीरें देख पत्थर दिल भी पसीज जाएगा
वहीं उपायुक्त ने प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने के प्रबंधों की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों को वापस उनके राज्यों में भेजने के लिए व्यवस्था जारी रखी जाए.
इस दौरान उन्होंने पता किया अब तक कितने प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजा जा चुका है और अभी कितने पंजीकृत प्रवासियों को भेजना शेष है. वहीं इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोई भी प्रवासी और जरूरतमंद भूखा नहीं रहना चाहिए.