गोहाना: मदन लाल धींगरा पार्क में महिलाओं के लिए बनाए गए शौचालय को बंद रखने का मामला सामने आया है. बता दें कि पार्क के पास दुकानों के निर्माण का कार्य चल रहा है. मिस्त्री जब शाम को काम खत्म करके चले जाते हैं तब दुकान का मालिक लगातार कई दिनों से महिला शौचालय में अपना सामान रख कर शौचालय को ताला लगा देता हैं.
बता दें कि इससे पार्क में घूमने वाली महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते लोगों ने इसकी शिकायत नगर परिषद को दी. नगर परिषद कर्मचारियों ने मौके पर जाकर शौचालय का दरवाजा खुलवाया तो शौचालय में पानी भरने के ड्रम और राज मिस्त्री के औजार रखे हुए मिले.
ये भी पढ़ें-बदतर हालत में सीएम सिटी करनाल के शौचालय, कहीं गंदगी तो कहीं लटका है ताला
नगर परिषद अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की मदनलाल रोटा पार्क में बनी शौचालय के अंदर स्थानीय दुकानदार अपना सामान रखते है. जिसके चलते हमने रात में ही अपना दस्ता रवाना किया था. शौचालय में रखे सभी सामान को जब्त कर लिया गया है. जल्दी ही दुकानदारों को लीगल नोटिस भेजकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जुर्माने के साथ दुकानदारों पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.