सोनीपत: गन्नौर के एसडीएम रविंद्र पाटिल ने उपमंडल गन्रौर में बीएसटी कालोनी में पौधारोपण कर 'मेरी बेटी मेरी पहचान' मुहिम का आगाज किया. उन्होंने बेटियों को आशीर्वाद देते हुए लोगों से अपील की है कि वे बेटा और बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें.
उन्होंने कहा कि बेटियों को भी बेटों के समान अवसर प्रदान करने चाहिए, ताकि वे परिवार की पहचान बन सकें. महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत 'मेरी बेटी मेरी पहचान' मुहिम की शुरुआत की गई है. सोनीपत में इस मुहिम का शुभारंभ उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने अपने घर से अपनी बेटी के नाम की नेम प्लेट लगवाकर पौधारोपण के साथ किया था.
गन्नौर में भी इस मुहिम के तहत बेटियों के नाम पर पौधारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया है. बता दें कि एसडीएम रविंद्र पाटिल ने इस कार्य की शुरुआत की है. एसडीएम पाटिल ने बीएसटी कालोनी और अन्य स्थानों पर पांच बेटियों नाम पर पौधारोपण किया. उन्होंने नन्हीं बेटियों और उनकी माताओं के साथ पौधारोपण किया.
उन्होंने कहा कि गन्नौर में 0-1 वर्ष आयुवर्ग की 2500 बेटियों को चिन्हित किया गया है. इनके नाम पर उपमंडल में इनके घरों में पौधारोपण करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि निराशाजनक है कि आधुनिकता के इस दौर में भी लड़का-लड़की में अंतर किया जाता है.
उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी के बीच के भेदभाव को मिटाना है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी मेरी पहचान मुहिम से भी निश्चित रूप से बेटियों के संरक्षण को बल मिलेगा. साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें- कैथल: सांगण गांव साधू मौत मामले में सड़कों पर उतरे लोग, कैथल-संगतपुरा रोड किया जाम