गोहाना: महिला महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य थीम लॉकडाउन के दौरान देश के हालात को रखा गया. छात्राओं ने प्रदर्शनी के दौरान पुलिस डॉक्टर मीडिया और आम जनता का क्या-क्या सहयोग किया इन सभी सभी दृश्यों को प्रदर्शनी के दौरान दिखाया गया.
इस प्रदर्शनी के दौरान छात्रा सोनिया और स्वीटी ने बताया कि कोविड-19 के दौरान हमारी प्रकृति में काफी बदलाव आया है. सब कुछ थम जाने के बाद प्रदूषण कम हो चुका था और साफ-सुथरी हवा आम जनता को मिलने लगी थी. कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण को अच्छा खास पर्यावरण को सुधार देखने को मिला
एएसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि आज गोहाना के महिला कॉलेज में छात्रों की तरफ से विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान कोविड-19 लॉकडाउन के क्या-क्या चीजें देखने को मिली, क्या-क्या चीजे उन्होंने फेस की हैं. इन सब चीजें प्रदर्शनी के माध्यम से पेश की है.
ये पढ़ें- महिलाओं में माहवारी को लेकर सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन ने चलाया प्रदेश स्तरीय अभियान
महाविद्यालय की प्रदर्शनी में फर्स्ट आने वाली छात्राओं को जिले स्तर की प्रदर्शनी में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा और उसके बाद में स्टेट कंपटीशन में जाने का मौका मिलेगा. वहीं स्टेट में पहले नंबर पर आने वाली छात्रा को पांच लाख रुपये इनाम दिया जाएगा.