सोनीपत: जींद में पीटीआई टीचर्स पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गोहाना में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कई कर्मचारी संघठन के पदाधिकारियों ने बैठक की. संगठन के पदाधिकारियों ने पीटीआई टीचर्स पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की और पूरी घटना में दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.
लाठीचार्ज में घायल पीटीआई टीचर्स के लिए कर्मचारी पाधिकारियों ने सरकार से आर्थिक साहयता के तौर पर एक-एक लाख रुपये देने की मांग की.
सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बरोदा हलके में होने वाले उपचुनाव में वो गांव-गांव जाकर सरकार के खिलाफ प्रचार कर कफ़न में कील ठोकने का काम करेंगे.
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारी विरोधी है. सरकार कोरोना की आड़ में नई नई कर्मचारी विरोधी नीति लेकर आ रही है. जिस से कर्मचारियों में रोष है. इन्ही नीतियों के विरोध में कर्मचारी प्रदेश भर में आने वाली पांच अगस्त को प्रदर्शन कर, वहां के एसडीएम और डीसी को ज्ञापन सोपेंगे.
ये भी पढें- सोनीपत में रविवार को मिले 25 नए कोरोना संक्रमित, 10 महिलाएं भी शामिल
इसके इलावा 9 अगस्त को कर्मचारियों के आह्वान पर सत्याग्रह आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे. 18 अगस्त को बिजली के निजीकरण के विरोध में भी सर्व कर्मचारी बिजली कर्मचारियों के साथ हड़ताल में हिस्सा लेंगे.