सोनीपतः कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर लगातार देशभर के किसान सड़कों पर बैठे हैं. किसानों के आंदोलन के 13वें दिन आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. जिसको लेकर तमाम संगठनों ने किसानों के समर्थन में भारत बंद का साथ दिया और अपनी दुकानों को बंद रखा. सोनीपत में भी भारत बंद की कुछ ऐसी ही तस्वीरें हमारे सामने आई हैं.
ईटीवी भारत की टीम लगातार ग्राउंड जीरो पर बनी हुई है. इस दौरान हमारे संवाददाता लगातार आप तक भारत बंद की तस्वीरें पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में हमारे संवाददाता सोनीपत के सर्व कर्मचारी संघ के बीच पहुंचे. इस दौरान हमने देखा कि सोनीपत में किसान संगठनों के इस आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने बाजारों में दुकानों को हाथ जोड़कर बंद करवाया.
ये भी पढ़ेंः सिरसा: किसान आंदोलन को ढाई साल के बच्चे और उसके माता-पिता ने दिया समर्थन
सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं का कहना है कि सरकार को किसानों की मांगें जल्द से जल्द मान लेनी चाहिए ताकि किसान आंदोलन खत्म हो. उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग किसान के साथ खड़ा है. ऐसे में सरकार को भी चाहिए वो किसानों की बातों को सुने और इन काले कानूनों को वापस ले.