सोनीपत: हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर स्थित सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन के भविष्य की रणनीति को लेकर बैठक (samyukt Kisan Morcha meeting) की. इस बैठक में 29 नवंबर को होने वाला संसद ट्रैक्टर मार्च को स्थगित कर (Farmer Tractor March Postponed) दिया गया है. 6 दिसंबर तक संसद ट्रैक्टर मार्च को टाला गया है. वहीं अब 4 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक होगी.
बैठक के बाद किसान नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हम मोर्चा जीत चुके हैं, आज सरकार की तरफ से कुछ बयान आए हैं. जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती हमारा संघर्ष जारी रहेगा. इसके साथ ही 29 का संसद ट्रैक्टर कूच नहीं होगा. हमारी MSP पर कानून की मांग, शहीद किसानों को मुआवजा, देशभर में किसानों के ऊपर दर्ज केस वापस लें, लखीमपुर खीरी के दोषी को बर्खास्त किया जाए. साथ ही पराली और बिजली बिल को भी खत्म किया जाए.
ये भी पढ़ें- Farmer Protest Anniversary: दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचने लगे किसान, सोनीपत रेलवे स्टेशन पर लगी भीड़
किसान नेताओं ने कहा कि 4 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक होगी. जिसमें संसद कूच पर फैसला लिया जाएगा. सरकार को हमारे साथ वार्तालाप की टेबल पर आना होगा. सरकार की घोषणा से हम सहमत नहीं, सम्मानपूर्वक फैसला होगा. बता दें कि पीएम मोदी ने 19 नवंबर को तीन कृषि कानून वापस (Farm laws withdrawal) लेने का ऐलान किया था.
किसानों ने पीएम के कृषि कानून वापस लेने के एलान के बाद भी आंदोलन खत्म नहीं किया था. साथ ही 29 नवंबर को संसद ट्रैक्टर कूच का एलान किया था. किसान संगठनों ने आंदोलन के भविष्य की रणनीति को लेकर सिंघु बॉर्डर पर एक बैठक का आयोजन किया था. हालांकि किसी वजह से उस दिन कोई फैसला नहीं हो पाया था. वहीं आज यानि 27 नवंबर को फिर से किसान मोर्चा की बैठक हुई. जिसमें ट्रैक्टर मार्च को टालने का फैसला लिया गया. इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के सभी बड़े नेता सहित कई किसान संगठनों के प्रतिनिधियों हिस्सा लिया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App