सोनीपत: 5 मई 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनीपत के पहलवान सागर धनखड़ की हत्या (sagar dhankhar murder case) हुई थी. हत्या का आरोप ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और उसके साथियों पर लगा था. इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया था. जिसमें कथित तौर पर सुशील कुमार अपने साथियों के साथ सागर धनखड़ की पिटाई करता नजर आ रहा है. फिलहाल मामले की सुनवाई रोहिणी कोर्ट में चल रही है.
वीरवार को इस मामले में सुनवाई (sagar dhankhar murder case hearing) होनी थी. जो किसी वजह से टल गई. जो मजिस्ट्रेट इस केस की सुनवाई कर रहा था. उसने इस केस की आगामी सुनवाई करने के लिए मना कर दिया है. इस पर सागर धनखड़ के पिता अशोक कुमार का बयान सामने आया है. सागर धनखड़ के पिता अशोक कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रोहिणी कोर्ट के जिस जज की कोर्ट में सागर की हत्या का केस चल रहा था. उस जज ने निजी और अज्ञात कारणों के चलते इस केस में सुनवाई करने से मना कर दिया है.
उन्होंने कहा कि हमें सरकार और न्यायपालिका से न्याय की उम्मीद है. कल दोबारा से अन्य किसी बेंच में इस केस की सुनवाई होगी. इससे पहले अशोक कुमार ने सागर की हत्या में समझौते के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था. अशोक कुमार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे उनके छोटे बेटे आकाश को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. करीब 1 साल बीत जाने के बाद एक बार फिर इस मामले में सागर धनखड़ के पिता ने सुशील कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.