ETV Bharat / state

CORONA से लड़ने के लिए बुलाई गई सद्धभावना मीटिंग

सोनीपत में एसडीम ने सद्धभावना कमेटी की मीटिंग और इस मीटिंग में सभी समाज के लोग पहुंचे. गोहाना के बजाज पैलेस में इस बैठक का आयोजन किया गया था.

saddhbhavna meeting called to fight CORONA in sonipat
saddhbhavna meeting called to fight CORONA in sonipat
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 10:01 PM IST

सोनीपत: एसडीम ने विभिन्न धार्मिक लोगों को बुलाकर सद्धभावना कमेटी की मीटिंग और इस मीटिंग में मुस्लिम समाज के लोग भी पहुंचे. गोहाना के बजाज पैलेस में सभी ने सद्धभावना मीटिंग की.

इस बैठक का का मुख्य मकसद लॉकाउन में किसी भी अफवाह से बचना और भाईचारा बनाने रखना है. बैठक में कहा गया कि किसी भी व्यक्ति कोई भी दिक्कत आती है, तो वो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. इस ये भी कहा गया कि कोई व्यक्ति गलत तरीके से घूमता मिलता है, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें.

ये भी जानें- कोरोना का हॉट स्पॉट बना नूंह, 36 गांव कंटेनमेट और 104 गांव बफर जोन घोषित

वहीं धर्मगुरु गुलाब खान ने भी प्रशासन के साथ रहकर काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमें डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. एसडीएम आशीष ने बताया कि इस बैठक में सभी को समझाया गया है कि किसी में कोरोना के लक्षण दिखाई देते है तो वो तुरंत जांच कराए.

सोनीपत: एसडीम ने विभिन्न धार्मिक लोगों को बुलाकर सद्धभावना कमेटी की मीटिंग और इस मीटिंग में मुस्लिम समाज के लोग भी पहुंचे. गोहाना के बजाज पैलेस में सभी ने सद्धभावना मीटिंग की.

इस बैठक का का मुख्य मकसद लॉकाउन में किसी भी अफवाह से बचना और भाईचारा बनाने रखना है. बैठक में कहा गया कि किसी भी व्यक्ति कोई भी दिक्कत आती है, तो वो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. इस ये भी कहा गया कि कोई व्यक्ति गलत तरीके से घूमता मिलता है, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें.

ये भी जानें- कोरोना का हॉट स्पॉट बना नूंह, 36 गांव कंटेनमेट और 104 गांव बफर जोन घोषित

वहीं धर्मगुरु गुलाब खान ने भी प्रशासन के साथ रहकर काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमें डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. एसडीएम आशीष ने बताया कि इस बैठक में सभी को समझाया गया है कि किसी में कोरोना के लक्षण दिखाई देते है तो वो तुरंत जांच कराए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.